क्षेत्रीय
13-Oct-2020

अशोक नगर विधानसभा के क्षेत्र शाढ़ौरा में भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के पक्ष में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस सरकार और कमलनाथ को खूब कोसा ।पूर्व मंत्री और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने कल राजपुर में हुई सभा में ज्योतिराज सिंधिया को सबसे बड़ा भू माफिया बोला था इस पर सिंधिया ने जवाब दिया कि मेरी संपत्ति 300 वर्षों पुरानी है ।जो नए-नए महाराज बने हैं वह अपनी संपत्ति का हिसाब दें ।जन हितैषी नीतियों के चलते 54 साल पहले राजमाता सिंधिया ने डीपी मिश्रा की सरकार गिरा दी थी और 54 साल बाद जन विरोधी नीतियों के चलते ही मैंने कमलनाथ की सरकार गिराई है ।


खबरें और भी हैं