चौरई में नाबालिग का अपहरण पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया 6 नगर परिषद में कांग्रेस का कब्जा परासिया में बनी संशय की स्थिति आरटीओ ने की स्कूली वाहनों की जांच फिटनेस नहीं मिलने पर एक बस पर कार्यवाही निर्दलीय पार्षद जगदीश गोदरे ने दिया कांग्रेस को समर्थन अवैध उत्खनन करते हुए डंपर और ट्रैक्टर जब्त बुधवार की दोपहर चौरई क्षेत्र के बाईपास पर स्थित तक्षशिला स्कूल परिसर से स्कूल के डायरेक्टर अमित शक्रवार का भतीजा गांव के ही दो व्यक्तियों द्वारा अगवा कर लिया गया था । जिसकी जानकारी लगते ही ग्रामवासी स्कूल प्रबंधन एवं परिजनों के साथ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कॉल ट्रेस कर जानकारी ली । स्कूल प्रबंधन के सीसीटीवी से मिले सूत्र के आधार पर व्यक्तियों की पतासाजी की गई कॉल ट्रेस से मिली लोकेशन के आधार पर परिजनों के साथ पुलिस ने पहुंचकर सीतापार ग्राम के दो व्यक्ति गणपत एवं दुर्गेश के पास से बच्चे को वापस लेते हुए पुलिस के हवाले किया । वही बच्चे के परिजन अंकित शक्रवार ने बताया है कि बच्चा सकुशल वापस मिल गया है । स्कूल परिसर से ग्राम के ही परिचित दो व्यक्ति द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था । घटना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर जांच जारी है । नगरीय निकाय चुनाव में बुधवार के दिन चौरई और परासिया नगरपालिका तथा सात अन्य नगर परिषद के चुनावी रिजल्ट घोषित कर दिए गए।चौरई नगर पालिका में जहां भाजपा को बहुमत मिला है। वही परासिया नगर पालिका में बहुमत को लेकर फिलहाल संशय की स्थिति बनी हुई है क्योंकि यहां पर 10 भाजपा और 10 कांग्रेस पार्षदों के अलावा एक निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुआ है। इसी प्रकार बिछुआ नगर परिषद में भाजपा, चांद में कांग्रेस,पिपलानारायणवार में कांग्रेस,लोधीखेड़ा में कांग्रेस ,बड़कुही में कांग्रेस,चांदामेटा में कांग्रेस,न्यूटन चिखली में कांग्रेस को बहुमत मिला है। *चुनावी परिणाम इस प्रकार रहे हैं * नगर पालिका परिषद चौरई के 15 वार्ड मे से 09 में भाजपा 06 में कांग्रेस और एक निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुआ हैं। नगर पंचायत परिषद बिछुआ के 15 वार्ड मे से 12 में भाजपा,01 में कांग्रेस और 02निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की हैं। इसी प्रकार नगर पंचायत परिषद चांद के 15 वार्डों में से 7 वार्ड में भाजपा और आठ में कांग्रेस का कब्जा रहा है। नगर पंचायत परिषद पिपला नारायणवार के 15 वार्ड मे से 08 में कांग्रेस और 07 में भाजपा, नगर पंचायत परिषद लोधीखेड़ा के 15 वार्ड मे से 10 में कांग्रेस 05 में भाजपा, नगर पंचायत परिषद बड़कुही के 15 वार्ड मे से 11 में कांग्रेस,04 में भाजपा। नगर पंचायत परिषद चांदामेटा 15 वार्ड मे से 10 में कांग्रेस, 04 में भाजपा और 01 निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुआ है। जबकि नगर पंचायत परिषद न्यूटन चिखली के 15 वार्ड मे से 09 में कांग्रेस, 05 में भाजपा और 01 निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद परासिया के 21 वार्ड मे से 10 वार्डो में कांग्रेस और 10 वार्डो में भाजपा प्रत्याशी जीते हैं जबकि एक निर्दलीय प्रत्याशी भी नगर पालिका परिषद परासिया से विजयी हुआ है।