क्षेत्रीय
21-May-2020

1 पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष दिनेश यादव सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा नॉदरा ब्रिज स्थित एकत्रित होते हुए ,चौराहे पर स्थित राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की वही समस्त कार्यकर्ताओ द्वारा उनके बताये गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया, 2 विद्युत मंडल के ठेका कर्मचारी वेतन न मिलने को लेकर सड़क पर उतर आए । कर्मचारी अप्रैल का वेतन न मिलने और ईपीएफ की जानकारी न देने से नाराज़ है 3 कोरोना संक्रमण महामारी के चलते जहा लॉक डॉउन घोषित किया गया वही समस्त दुकानों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए जिसके चलते विगत दो महीनों से समस्त दुकाने किराना और डेरी को छोड़कर बंद कर दी गयी जिससे दुकान संचालको को भी इतने लंबे समय के लॉक डॉउन में आर्थिक स्थिति पर काफी गहरा असर हुआ जिसको लेकर रांझी के युवा कांग्रेसी समाज सेवी प्रतीक चौकसे के नेतृत्व में बेकरी संचालको द्वारा रांझी तहसीली कार्यालय पहुचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। बाइट--प्रतीक चौकसे-- 4 -जबलपुर लॉक डॉउन के चलते जहा गरीब असहाय जनता को भोजन की व्यवस्था करना मुश्किल हो रहा था ,जहा काम बंद हो जाने के कारण अपने परिवार के भरण पोषण व दो वक्त की रोटी के लिए इस भीषण गर्मी में जूझना पड़ रहा था वही लॉक के प्रथम दिन से ही गरीब असहाय जरूरतमन्दों की पीड़ा को समझते हुए सोनू दुबे व उनके सहयोगी कार्यकर्ताओ द्वारा गरीब मानवता की सेवा के लिए रांझी के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारो को घर घर जाकर भोजन वितरित करने का सेवा कार्य रोजाना किया जा रहा है,वही इसी कड़ी में सोनू दुबे द्वारा आज कांग्रेस कार्यालय रावण पार्क रांझी में 700 जरूरतमंद परिवारो को कच्चा राशन के साथ साथ उन्हें 5 प्रकार की सब्जियां वितरित की गई,, बाइट--सोनू दुबे 5 महाकोशल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्री द्वारा वव्यापार एवं आर्थिक गतिविधियों को वापस पटरी पर लाने भरसक प्रयास निरंतर किये जा रहे हैं। अपर कलेक्टर सन्दीप जीआर की चेम्बर सहमंत्री अखिल मिश्र से हुई विस्तृत चर्चा में उन्होने चेम्बर को आश्वस्त किया कि कंटेंटमेंट क्षेत्रों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में सभी प्रकार की वस्तुओं की दुकानों को, ऑड ईवन, राइट-लेफ्ट, कमोडिटी के आधार पर, क्षेत्र के आधार पर, खोलने के चेम्बर के प्रस्ताव को राज्य सरकार से मंजूरी हेतु तत्काल भेजा जा रहा है। 6 आई जी भगवत सिंह चौहान ने ईद की तैयाररियों के लेकर अपने कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक तैयारियां करने कहा है । प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके आईजी ने अपने कार्यालय में संक्रमित थाना क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारियों की एक बैठक ली तथा क्षेत्र में कन्टेनमेंट जोन बनाये गये क्षेत्र एवं ईद पर्व को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं के सम्बंध में चर्चा की तथा व्यवस्था के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 7 दमोहनाका से मदनमहल के बीच बनने वाले शहर के पहले फ्लाईओवर के निर्माण के लिए स्वाइल टेस्टिंग शुरू हो गई है। मदनमहल चौक से शारदा चौक के बीच स्वाइल टेस्टिंग की जा रही है। दरअसल साढ़े चार किलोमीटर लम्बा फ्लाईओवर बनना है इस क्षेत्र में अलग-अलग तरह की स्वाइल है। टेस्टिंग से लेकर ग्राउंड सर्वें पूरा होने में लगभग एक महीना लगेगा। इसी के आधार पर तय होगा कि कहां कैसा फाउंडेशन बनेगा। इतना ही नहीं फ्लाईओवर की फाइनल डिजाइन तैयार करने के लिए भी दोनों रिपोर्ट अहम होंगी। फ्लाईओवर में दमोहनाका से मदनमहल के बीच साढ़े चार किलोमीटर क्षेत्र में है अलग तरह की स्वाइल है। 8 संस्कारधानी में लॉक डाउन में सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, सिहोरा रोड पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने दो मोटर साइकल से जा रहे पांच लोगों को टक्कर मारकर कुचल दिया, हादसे में एक महिला सुषमाबाई की मौत हो गई, वहीं चार को गंभीर चोटें आई है,ं जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने पूछताछ के बाद प्रकरण दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है। 9 कलेक्टर भरत यादव को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित जबलपुर के संचालक मंडल का कार्य संचालन हेतु आगामी आदेश तक के लिए शासकीय प्रशासक नियुक्त किया गया है। श्री यादव ने आज शाम प्रशासक का पदभार संभाल लिया है। उल्लेखनीय है कि कृषि उत्पादन आयुक्त के.के. सिंह ने आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जबलपुर संभाग के कृषि कार्यों एवं तैयारियों की समीक्षा के दौरान संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थायें पी.के. सिद्धार्थ को निर्देशित किया था कि कलेक्टर जबलपुर को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का शासकीय प्रशासक नियुक्त करें। इस निर्देश के परिपालन में आज तदाशय का आदेश संयुक्त पंजीयक द्वारा जारी कर दिया गया 10 जिला प्रशासन से बुधवार को मोक्ष संस्था को सूचना मिली कि आइएसबीटी दीनदयाल बस स्टेंड में 500 मजदूरों को भोजन की व्यवस्था करना है। जिसकी सूचना पर मोक्ष के आशीष ठाकुर और उनकी टीम पहुंची और सभी मजदूर जो अपने घरों को जाने के लिए बस स्टेंड में बैठे हुए थे। उनको भोजन और मास्क का वितरण किया गया।


खबरें और भी हैं