राष्ट्रीय
07-Sep-2019

1 चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने से कुछ सेकंड पहले चंद्रयान-2 से संपर्क टूट गया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी इसरो मुख्यालय में मौजूद थे. इसके बाद सुबह एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाने बेंगलुरु स्थित इसरो मुख्यालय पहुंचेवैज्ञानिकों को संबोधित करने के बाद जब प्रधानमंत्री मोदी इसरो मुख्यालय से जाने लगे तो इसरो चीफ के. सिवन पीएम मोदी के गले लगकर रोने लगे. पीएम मोदी ने गले लगाकर इसरो चीफ की पीठ थपथपाई और हौसला बढ़ाया. 2 चंद्रमा की सतह पर उतरते समय लैंडर विक्रम से इसरो का संपर्क टूट जाने के कुछ मिनट बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अंतरिक्ष एजेंसी को शानदार कार्य के लिए बधाई थी और कहा कि यह प्रत्येक भारतीय के लिए एक प्रेरणा है 3 भले ही विक्रम लैंडर का संपर्क वैज्ञानिकों से टूट गया हो, लेकिन चांद की कक्षा पर मौजूद चंद्रयान-2 ऑर्बिटर पूरे एक साल तक चांद पर शोध करेगा और उसके रहस्‍यों पर से पर्दा हटाएगा. इसका जिक्र पीएम मोदी ने शनिवार को अपने संबोधन में भी किया. 4 शनिवार (7 सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे. मौसम की खराबी की वजह से पीएम मोदी का दौरा संशोधित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग द्वारा की गई भारी बारिश की भविष्यवाणी के कारण, 7 सितंबर 2019 को पीएम मोदी का नागपुर दौरा रद्द हो गया है. 5 पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 75 वर्षीय बुद्धदेव को कोलकाता के वुडलैंड्स मल्टीस्पेशिऐलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया है. 6 उत्तराखंड में प्रकृति अपना रूद्र रूप दिखा रही है. गढ़वाल और कुमायूं रिजन ने जगह-जगह भारी बारिश और बादल फटने की घटना से कई लोगों की जान जा चुकी है. शनिवार को एक बार फिर बादल फटने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, पिथौरागढ़ और चमोली में बादल फटा है. 7 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को तीन देशों की यात्रा पर जाएंगे. कोविंद आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया का दौरा करेंगे. इस दौरे के दौरान वह खासकर पुलवामा हमले समेत इस साल की आतंकवादी घटनाओं के आलोक में भारत की ‘ राष्ट्रीय चिंताओं’ पर उन देशों के शीर्ष नेतृत्व को जानकारी देंगे. 8 अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने कश्मीर में प्रतिबंधों पर ढील देने का आग्रह किया है. उन्होंने राजनेताओं की नजरबंदी और कश्मीर में प्रतिबंधों में ढील देने का आग्रह किया है. 9 कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटने से बौखलाए पाकिस्‍तान की तरफ से रोजाना अनर्गल बयानबाजी हो रही है और उसकी ओर से भारत को गीदड़भभकी दी जा रही है. अब पाकिस्‍तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बावजा ने भारत के खिलाफ जहर उगला है. उन्‍होंने कहा कि हम आखिरी गोली, आखिरी सिपाही, आखिरी सांस तक हर फर्ज निभाने को तैयार हैं. 10 जिम्बाब्वे के पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे का शुक्रवार को निधन हो गया है. वह 95 साल के थे. देश के मौजूदा राष्ट्रपति एमर्सन म्नान्गवा ने इसकी घोषणा की.


खबरें और भी हैं