क्या भारत में आएगी आर्थिक बदहाली ? भारत में श्रीलंका जैसी आर्थिक बदहाली का डर! PM की उच्चस्तरीय बैठक में उठे सवाल भारत में भी श्रीलंका जैसी आर्थिक बदहाली का डर! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नौकरशाहों की एक मीटिंग के बीच से एक बड़ा सवाल उठा है। सवाल है कि क्या भारत में भी श्रीलंका जैसी आर्थिक बदहाली आ सकती है? सूत्रों के हवाले से मीटिंग की ये बात सामने आ रही है कि अधिकारियों ने बैठक के दौरान राज्यों की अव्यावहारिक और लोकलुभावन योजनाओं पर चिंता जाहिर की है. दलील दी गई है कि राज्यों की कई योजनाएं आर्थिक रूप से व्यावहारिक नहीं हैं और वो उन्हें श्रीलंका के रास्ते पर ले जा सकती हैं.पीएम आवास पर हुई इस मीटिंग में NSA अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा और कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के अलावा केंद्र सरकार के कई सीनियर आईएएस ऑफिसर शामिल हुए थे. BJP को वोट मतलब महंगाई को मैंडेट? देश में महंगाई का ग्राफ लगातार ऊपर चढ़ रहा है. पिछले 14 दिनों में आज 12वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है. वहीं सीएनजी भी 2.5 रुपये महंगी हो गई है. इस बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल भी जारी है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए सोमवार को एक ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा को वोट मतलब 'महंगाई को मैंडेट'. सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा, "मोदी सरकार में अब हर सुबह उमंग नहीं, बल्कि महंगाई की उदासी लेकर आती है! केयरटेकर पीएम चुने जाने तक इमरान रहेंगे प्रधानमंत्री पाकिस्तान में संसद भंग हो चुकी है। अब चुनाव के बाद ही स्थाई प्रधानमंत्री का चयन हो सकेगा। हालांकि, केयरटेकर पीएम चुने जाने तक इमरान खान ही प्रधानमंत्री के पद पर रहेंगे। इसको लेकर राष्ट्रपति कार्यालय से आदेश जारी किया गया है। लंदन में नवाज शरीफ पर फिर से हमला पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इन दिनों लंदन में हैं। यहां उनके ऊपर फिर से हमला हुआ है। पिछले 24 घंटे के अंदर यह उन पर दूसरा हमला है। जानकारी के मुताबिक, 15 से 20 नकाबपोशों ने नवाज शरीफ के कार्यालय पर हमला बोला। इससे एक दिन पहले भी नवाज शरीफ को एक शख्स ने फोन फेंक कर मारा था। अप्रैल महीने में गर्मी का सितम बढ़ा अप्रैल महीने में गर्मी का सितम बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, केरल और दक्षित के कुछ राज्य लू की चपेट में आ गया है. भारतीय विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत हिमाचल और झारखंड में अगले 24 घंटे लू चलने की पूरी संभावना है. कोरोना के मामले 1000 से कम मामले स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के मामले 1000 से भी कम आए हैं । रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में केवल 913 नए मामले सामने आए हैं जो कि 715 दिनों बाद सबसे कम है।