अंतर्राष्ट्रीय
02-Oct-2020

राष्ट्रपति कोरोना की चपेट में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका से अब बड़ी खबर सामने आई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी अब इसकी चपेट में आ गए हैं. शुक्रवार सुबह डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वह और उनकी पत्नी मेलानिया कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. टेस्ट रिजल्ट आने के बाद दोनों को ही क्वारनटीन कर दिया गया है.आपको बता दें कि व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की निजी सलाहकार होप हिक्स भी शुक्रवार को ही कोरोना की चपेट में आई थीं. इसी के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा था कि होप हिक्स के कोरोना की चपेट में आने के बाद अब मैंने और मेलानिया ने भी टेस्ट करवाया है. अमेरिका में चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे पास आती जा रही है, वैसे ही रोज चुनाव में कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। अमेरिकी चुनाव अब दिलचस्प मोड़ पर आ चुका है। प्रेसीडेंशियल डिबेट के कारण चुनावी माहौल और दिलचस्प बना हुआ है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उस वक्त करारा झटका लगा जब राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े 50 पूर्व रिपब्लिकन अधिकारियों ने जो बिडेन के समर्थन का फैसला किया। ये उन रिपब्लिक संगठनों से एक है जो ट्रंप को विरोध कर रहा है। इस ग्रुप को 70 सदस्यों के साथ लांच किया गया था। ये पूरी तरह से बिडेन समर्थित है साथ ही इसे 130 लोगों तक पहुंचाने की योजना है। इसमें शामिल लोगों ने सार्वजनिक रूप से रिपब्लिकन राष्ट्रपति के साथ संबंध तोड़ लिया है। पाकिस्तान में एक 17 साल की हिंदू लड़की ने एक वर्ष पूर्व हुए दुष्कर्म के मामले में बुधवार को खुदकुशी कर ली। थारपारकर जिले में रहने वाली इस हिंदू लड़की को जमानत पर रिहा दुष्कर्मी पिछले पिछले कुछ दिनों से लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे। इसी के चलते उसने चेलहर शहर के पास गांव डालन-जो-तर इलाके के कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। युवती के साथ पिछले साल हुए दुष्कर्म में तीन लोग शामिल थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने न सिर्फ उनकी बच्ची से दुष्कर्म किया बल्कि उसकी वीडियो भी बनाई जिसे लेकर वे पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहे थे। मानवाधिकार कार्यकर्ता समर मंजनी, भीमराज और अन्य लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आरोप लगाया है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भारत की शह पर फौज को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं। वहीं, नवाज शरीफ ने कहा- पाकिस्तान में दो सरकारें चल रही हैं। नवाज का इशारा साफ तौर पर इमरान और पाकिस्तानी सेना की तरफ था। नवाज और विपक्षी गठबंधन इमरान सरकार के खिलाफ मोर्चा बना चुका है। सरकार ने फौज के साथ मिलकर विपक्ष के ज्यादातर बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया है। नवाज फिलहाल लंदन में इलाज करा रहे हैं। अमेरिका ने साफ कर दिया है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का हिस्सा है और इस पर चीन जो दावे करता है, वे गलत हैं। अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में किसी बाहरी ताकत की दखलंदाजी घुसपैठ मानी जाएगी, और अमेरिका इसका सख्त विरोध करता है। अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट ने ये भी कहा कि एलएसी पर घुसपैठ चाहे आम नागरिकों की हो या सैनिकों की, अमेरिका इसका विरोध करेगा। जापान में 29 साल के युवक तकाहिरो शिरैशी ने ट्विटर के जरिए दोस्ती बढ़ाकर 9 लोगों की हत्याएं की। लोकल मीडिया के मुताबिक, उसने बुधवार को कोर्ट में अपना जुर्म कबूल कर लिया। हालांकि, शिरैशी के वकील ने कोर्ट में दलील दी उसके मुवक्किल की सजा कम की जाए, क्योंकि उसने खुदकुशी करने की इच्छा जाहिर करने वाले लोगों की हत्याएं की है। जिन लोगों का कत्ल हुआ उन्होंने खुद को जान से मारने की सहमति दी थी। पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण फैलाने वाले चीन ने गुरुवार (1 अक्टूबर) को देश की स्थापना की 71वीं सालगिरह मनाई। इसे नेशनल-डे भी कहा जाता है। इसी के साथ पूरे देश में 8 अक्टूबर तक राष्ट्रीय छुट्टियां हो गई हैं। इन्हें सेलिब्रेट करने के लिए देश भर के लोग महामारी के बीच घूमने निकल पड़े हैं। अनुमान है कि महामारी के बीच करीब 60 करोड़ लोग 8 दिन में सफर करेंगे। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट जिले में बिना डॉक्युमेंट के सीमा पार करने के आरोप में एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान हरींदर सिंह के रूप में हुई है। युवक लाहौर से करीब 130 किलोमीटर दूर सियालकोट के कुंदनपुर के सीमावर्ती गांव कुंदनपुर का वर्किंग बाउंड्री पारकर पाकिस्तान में घुसा था। पाकिस्तान के एक एंटी करप्शन कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की संपत्तियां जब्त करने का आदेश दिया। एनएबी ने गुरुवार को कोर्ट में नवाज की चल और अचल संपत्तियों का ब्यौरा सौंपा। जज असगर अली ने इसके बाद नवाज के सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बैंक खातों को फ्रीज करने का आदेश दिया। कोर्ट ने अधिकारियों से कहा- लाहौर में नवाज की 206 एकड़ खेती की जमीन और शेखपुरा की 12.75 एकड़ जमीन जब्त की जाए। पंजाब जिले के मुर्री स्थित उनके पुश्तैनी मकान को भी जब्त करें। चीन में गुरुवार को शांक्सी प्रांत में तैताई पहाड़ी स्थित एक टूरिस्ट प्लेस पर आग लग गई। दोपहर करीब एक बजे लगी आग बर्फ की मूर्तियों के एग्जीबिशन हॉल में भी फैल गई। इसमें 13 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।


खबरें और भी हैं