क्षेत्रीय
09-Mar-2023

सीहोर में महादेव की होली के अवसर पर पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा चमत्कारेश्वर मंदिर में पूजा की गई। इसके बाद पूरे नगर में महादेव की होली आस्था और विश्वास के साथ मनाई गई। अंतर्राष्टीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा महादेव की होली में शामिल हुए। लोगों ने पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव शंकर के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की ओर मुख्य मार्ग पर निकले चल समारोह का जगह जगह ऐतिहासिक स्वागत हुआ। हिंदू उत्सव समिति ने भी महादेव की होली उत्साह से मना रहे सभी शहर वासियों का बड़ा बाजार में स्वागत किया। महादेव की होली में सीहोर विधायक सुदेश राय और उनकी धर्मपत्नी अरुणा राय भी शामिल हुई ।


खबरें और भी हैं