सनी देओल ने अमेरिका से शेयर किया फनी वीडियो पिता धर्मेंद्र के ट्रीटमेंट की अफवाहों को नकारा ‘गदर-2’ की सक्सेस एंजाॅय करने के बाद अब सनी देओल परिवार के साथ वेकेशन मनाने अमेरिका निकल गए हैं। बुधवार को एक्टर ने वहां से अपना एक वीडियो शेयर किया इस वीडियो में सनी अपने दोस्तों के साथ मस्ती-मजाक करते नजर आ रहे हैं। कॉमेडी एक्टर बीरबल का निधन:84 साल की उम्र में ली आखिरी सांस हिंदी फिल्मों के मशहूर कॉमेडी एक्टर बीरबल का मंगलवार शाम 7:30 बजे निधन हो गया। उन्होंने 84 साल की उम्र में आखिरी सांस ली उनका ओरिजिनल नाम सतिंदर कुमार खोसला है। फिल्म अनीता की शूटिंग के दौरान एक्टर मनोज कुमार और डायरेक्टर राज खोसला को उनका नाम नॉन-फिल्मी लगा। उन्होंने सतिंदर कुमार खोसला को बीरबल का नाम दिया। द वैक्सीन वॉर का ट्रेलर रिलीज विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म द वैक्सीन वॉर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ये फिल्म कोविड-19 महामारी के दौरान भारतीय वैज्ञानिकों के संघर्ष पर बेस्ड है। फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्ममेकर्स के मुताबिक सच्ची घटनाओं पर बेस्ड ये फिल्म देश की पहली बायो-साइंस फिल्म है।