राष्ट्रीय
03-Feb-2020

1 मोदी ने कहा- दिल्ली के लोगों का मन क्या है, यह बताने की जरूरत नहीं है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में रैली को संबोधित करने कड़कड़डूमा स्थित सीबीडी ग्राउंड पहुंचे। मोदी ने कहा- दिल्ली में चुनाव की घोषणा के बाद मेरी पहली जनसभा है। दिल्ली के लोगों का मन क्या है, यह बताने की जरूरत नहीं है. साफ दिखाई दे रहा है। 2 कोरोनावायरस - चीन के शेयर बाजार में 13 साल की सबसे बड़ी गिरावट कोरोनावायरस के असर की चिंताओं से चीन के शेयर बाजार में सोमवार को भारी बिकवाली हुई। शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 7.7ः गिरकर एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गया। 3 लोकसभा में अनुराग ठाकुर-प्रवेश वर्मा के भाषण के दौरान हंगामा संसद के बजट सत्र में सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के मुद्दे पर हंगामा हुआ। कांग्रेस, तृणमूल, माकपा और राजद समेत विपक्षी दलों के सांसदों ने लोकसभा में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के भाषण का विरोध किया। 4 पाकिस्तानी मंत्री केजरीवाल के समर्थन में बयान क्यों दे रहे हैं - योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को दिल्ली के विकासपुरी इलाके में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा- पाकिस्तान के मंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में बयान क्यों दे रहे हैं। क्योंकि वे अच्छी तरह जानते हैं कि केवल केजरीवाल ही है जो शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों को मुफ्त में बिरयानी खिला सकते हैं। 5 कोरोनावायरस- संक्रमण के तीसरे मामले की पुष्टि केरल में सोमवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के तीसरे मामले की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पीड़ित छात्र वुहान में पढ़ाई कर रहा था। अभी उसे कासरगोड जिले के अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। 6 भाजपा नेता अनंत हेगड़े ने बापू के स्वतंत्रता संघर्ष को बताया ड्रामा भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्वतंत्रता के लिए की गई लड़ाई को ड्रामा बताया। इसे लेकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने नाराजगी जताई है। सोमवार को पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व गांधीजी पर दिए गए अनंत हेगड़े के बयान से खासा नाराज है। हेगड़े से बिना किसी शर्त माफी मांगने को कहा गया है। 7 तीन फायरिंग की घटना से दहला जामिया जामिया में पिछले कुछ दिनों में एक के बाद एक तीन फायरिंग की वारदात से दहशत का माहौल है। रविवार रात भी अज्ञात लोगों ने हवाई फायरिंग की और फरार हो गए। ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात के बाद अब जामिया के छात्रों ने खुद सुरक्षा की जिम्मेदारी उठा ली है। 8 संसद में गूंजा जामिया गोलीकांड देश भर में नागरिकता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच सोमवार को लोकसभा सत्र शुरू होते ही विपक्षी दलों के सदस्यों में हंगामा करना शुरू कर दिया। 9 रोजगार देने में बुरी तरह नाकाम साबित हुई मोदी सरकार - राहुल गांधी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर बेरोजगारी का मुद्दा उठाया. मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि रोजगार देना सरकार की जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी को निभाने में सरकार नाकाम रही है. 10 सेंसेक्स 137 अंक मजबूत होकर 39,872 पर बंद देश का बजट पेश होने के बाद हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान में खुला है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 35 अंक की गिरावट के साथ पर खुला 39,701 पर खुला. इसके बाद से बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा और कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 137 अंक मजबूत होकर 39,872 पर बंद हुआ.


खबरें और भी हैं