सीहोर के जिला शिक्षा केन्द्र के अधिकारी डी पी सी शिक्षको के लिए सरल शब्दों एक किताब ए गाइड फॉर एलिमेंटरी स्कूल टीचर तैयार की है जिसे शिक्षक आसानी से स्कूली बच्चों को इग्लिश पढ़ा सकेंगे। इसमें जीवन मे ओर दैनिक कार्यो को सकारात्मक तरीके से करने के टिप्स दिए गए है । करीब एक वर्ष पहले डीपीसी अनिल श्रीवास्तव ने शिक्षकों और स्कूली बच्चों की समस्याओं को समझते हुवे एक 6 पेज की गाइड तैयार की थी इसमे बताया गया था कि हिंदी की जगह अग्रेजी सीखने के लिये पहले हर दिन की जो बातचीत होती है उसके वाक्य बनाकर दिए गए थे इसी के दूसरे हिस्से में 850 ऐसे शब्द अग्रेजी के बताए गए थे जिन्हें याद करने से काफी मुश्किल आसान हो जाती है इसके बाद जब सीहोर जिले में इस गाइड को बाटा गया था तो इसको शिक्षको ने इस किताब की काफी सराहना की Bite 01 अनिल श्रीवास्तव डीपीसी जिला सीहोर एवम किताब के लेखक