आदिपुरुष की लगी लंका हुई फुस्स प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष की लंका लग गई प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष की लंका लग गई है. 500 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी फिल्म का ऐसा हश्र होगा शायद ही किसी ने सोचा होगा. ओम राउत के डायरेक्शन में बनी मूवी का हर दिन कलेक्शन गिर रहा है. पहले वीकेंड में सॉलिड कमाई करने वाली आदिपुरुष सेकंड वीकेंड में फुस्स साबित हुई है. फिल्म ने 10 दिन में 274.55 करोड़ का बिजनेस किया है. शाहरुख ने कहा- बुरे काम अकेले में करता हूं शाहरुख खान ने रविवार की शाम ASK SRK का एक सेशन किया। इस दौरान उन्होंने एक-एक करके कई सवालों के जवाब दिए। फैंस ने शाहरुख से उनकी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े हुए कई सवाल किए। एक फैन ने कहा कि उसके जब जुड़वा बच्चे होंगे तो वो उनका नाम पठान और जवान रखेगी। शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में उस महिला से कहा कि अपने बच्चों के लिए कोई और नाम ढूंढ लो। वहीं एक फैन ने शाहरुख से सिगरेट पीने की बात पूछ ली। शाहरुख ने जवाब देते हुए कहा कि वे ये सब बुरे काम अकेले करना पसंद करते हैं। प्रोजेक्ट K की शूटिंग के लिए रवाना हुईं दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दीपिका हमेशा की तरह स्टाइलिश लुक में नजर आईं। बता दें एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट K की शूटिंग के लिए हैदराबाद रवाना हुई हैं। पैपराजी ने किया सवाल- कैसी चल रही मैरिड लाइफ एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हाल ही मुंबई के एक इवेटं में पहुंची। इस दौरान उन्होंने पैपराजीज से बातचीत की। जब पैपराजी ने एक्ट्रेस को उनकी शादी में इनवाइट करने के लिए कहा तो एक्ट्रेस ने हां में जवाब दिया। वहीं एक पैपराजी ने उनसे उनकी मैरिड लाइफ पर सवाल किया तो उन्होंने कहा- ‘अभी तक मेरी शादी नहीं हुई है।’ सोशल मीडिया पर परिणीति का यह वीडियो बेहद सुर्खियों में है।