राष्ट्रीय
07-Nov-2019

1 हिमाचल - प्रधानमंत्री मोदी ने किया इन्वेस्टर्स मीट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का उद्घाटन किया। हिमाचल सरकार की ओर से कराई जा रही इस दो दिवसीय मीट में देश-विदेश के दर्जनों इन्वेस्टर्स, कई देशों के राजदूत और उद्योगपति पहुंचे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर विदेशी मेहमानों से मुलाकात की। 2 सबसे बड़ी पार्टी के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पा रही - राउत महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर गतिरोध जारी है। शिवसेना के सांसद और मुखपत्र सामना के संपादक संजय राउत ने कहा कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद सरकार नहीं बना पा रही। इससे साफ है कि वे बहुमत नहीं जुटा पा रहे। अगले दो दिन में महाराष्ट्र में सरकार का गठन हो जाना चाहिए। इससे पहले भाजपा नेताओं ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी। 3 महाराष्ट्र - हमारे लिए सभी विकल्प खुले हैं- शिवसेना शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को पार्टी विधायकों के साथ बैठक की। बैठक में कहा कि हमने बीजेपी से वही मांगा है जो तय हुआ था। जो तय हुआ था वो हमें मिलना चाहिए। अगर हम तय शर्तों के मुताबिक सीएम का पद नहीं मिलता है तो हमारे लिए सभी विकल्प खुले हैं। 4 अयोध्या केस - मोदी का मंत्रियों को निर्देश- गैरजरूरी बयान न दें अयोध्या मामले में 17 नवंबर से पहले कभी भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने की संभावना है। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री ने अपने सभी मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे इस मामले में गैरजरूरी या विवादास्पद बयान न दें। उन्होंने यह भी कहा है कि मंत्री अपने संसदीय क्षेत्र जाएं और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करें। 5 अयोध्या विवाद - गृह मंत्रालय की राज्यों को एडवायजरी अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले अयोध्या प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. पंच कोसी परिक्रमा को लेकर अलग व्यवस्था की गई है. ड्रोन से अयोध्या शहर की निगरानी की जा रही है.अयोध्या को लेकर स्थानीय प्रशासन ने कई पीस कमेटियां बनाई हैं. इन कमेटियों में शामिल लोग जिले के गांवों में जाकर लोगों से शांति और प्रेम बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। 6 पाकिस्तान - दुष्कर्म के बाद की गई थी डॉक्टर नम्रता चंदानी की हत्या पाकिस्तान में हिंदू समुदाय की मेडिकल छात्रा नम्रता चंदानी की हत्या की गई थी। फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया कि हत्या के पहले नम्रता के साथ दुष्कर्म भी हुआ था। 7 2020 में भारत करेगा श्नो मनी फॉर टेररश् सम्मेलन की मेजबानी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने ऐलान किया है कि 2020 में भारत में श्नो मनी फॉर टेररश् का आयोजन किया जाएगा. यह घोषणा गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने मेलबर्न में चल रहे द्वितीय श्नो मनी फॉर टेररश् सम्मेलन में की. 8 मैरी कॉम को दी गई श्व्स्ल्श् की उपाधि भारत की स्टार बॉक्सर मैरी कॉम को वर्ल्ड ओलिंपियन्स असोसिएशन ने ओली की उपाधि से नवाजा है। गुरुवार को मैरी कॉम ने वर्ल्ड ओलिंपियन्स असोसिएशन को धन्यवाद दिया। ओली ऐसा सम्मान है जो उन खिलाड़ियों को दिया जाता है जिन्होंने ओलिंपिक में पदक जीता हो और साथ ही समाज में ओलिंपिक वैल्यूज को बढ़ावा दे रहे हैं। 9 सिद्दू के पाक जाने पर विदेश मंत्रालय का बयान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने को लेकर कहा है कि करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन एक ऐतिहासिक घटना है। इस दौरान किसी एक व्यक्ति को महत्व देना कहीं से भी सही नहीं है। 10 शेयर बाजार - सेंसेक्स 40653 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद शेयर बाजार ने गुरुवार को लगातार दूसरे रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स 184 अंक की बढ़त के साथ 40,654 पर बंद हुआ। यह रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर है। निफ्टी की क्लोजिंग 46 प्वाइंट ऊपर 12012 पर हुई।


खबरें और भी हैं