राष्ट्रीय
12-Dec-2020

1 डाक्टर्स के लिए नया फरमान उत्तर प्रदेश में सरकारी कॉलेजों से पीजी करने के बाद डॉक्टरों को 10 साल तक सरकारी अस्पताल में नौकरी करनी होगी। अगर कोई डॉक्टर इससे पहले नौकरी छोड़ता है, तो उसे एक करोड़ रुपए की रकम जुर्माने के तौर पर यूपी सरकार को देनी होगी। यह खबर सामने आने के बाद सरकार ने सफाई देते हुए कहा है कि यह आज का नहीं, बल्कि तीन साल पुराना आदेश है। 2 कृषि कानूनों को लेकर किसानों के तेवर सख्त कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन सत्रहवें दिन भी जारी है. किसान संगठनों ने दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक ठप करनी की चेतावनी दी है. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में किसानों ने टोल प्लाजा को घेरने का आह्वान किया है. लिहाजा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में पुलिस अलर्ट है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 3 पीएम मोदी की सिर्फ बातों में किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ की 93वीं वार्षिक बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। मोदी ने अपने भाषण में किसानों पर खास जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसानों को जितना सपोर्ट मिलेगा, हम जितना इन्वेस्ट करेंगे, उतना किसान और देश मजबूत होगा। सरकार नीयत और नीति से किसानों का हित चाहती है। 4 किसानों ने हरियाणा-पंजाब में टोल फ्री किए कृषि कानून रद्द करवाने की मांग पर अड़े किसानों ने आज आंदोलन तेज कर दिया। ऐलान के मुताबिक, किसानों ने पंजाब और हरियाणा में टोल फ्री कर दिए। टोल कर्मचारियों को लोगों से टैक्स नहीं वसूलने दिया जा रहा। किसानों ने ज्यादातर टोल प्लाजा पर कब्जा कर रखा है। 5 CBI की कस्टडी से 103 किलो सोना गायब तमिलनाडु में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की सेफ कस्टडी में रखे 400 किलो सोने में से 103 किलो सोना कम हो गया है। इस सोने की कीमत 45 करोड़ रुपए बताई जा रही है। मद्रास हाईकोर्ट ने शुक्रवार को CB-CID को मामले की जांच के आदेश दिए। इससे यह मामला नजर में आ आया। 6 जेपी नड्डा पर हमले में बड़ी कार्य़वाई भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर पश्चिम बंगाल में हुए हमले के बाद केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। शनिवार को होम मिनिस्ट्री ने राज्य में तैनात तीन IPS अफसरों को डेपुटेशन पर वापस बुला लिया। बताया जाता है कि नड्डा की सुरक्षा के जिम्मेदारी इन्हीं अफसरों पर थी। 7 कैप्टन पर करोड़ों का ठेका अंडानी को देने का आरोप कृषि आंदोलन के दौरान किसान संगठनों ने जहां पर अंडानी और अंबानी जैसी कंपनियों के उत्पादों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है, वहीं इसी बीच चंडीगढ़ के नंबर से लगातार पंजाब के नंबरों पर ऑडियो कॉल आ रही है। जिसमें किसानों की ओर से दावा किया गया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने गत सप्ताह बिजली के हजारों-करोड़ों रुपए का ठेका अंडानी को दिया है। 8 लालू यादव की हालत खराब राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत ठीक नहीं है। उनका किडनी फंक्शन कभी भी बिगड़ सकता है। इस बात की जानकारी उनका इलाज करने वाले डॉक्टर उमेश प्रसाद ने शनिवार को दी। 9 हैदराबाद की 8 महिलाओं को UAE में शेखों को बेचा हैदराबाद में नौकरी के नाम पर महिलाओं के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुराने हैदराबाद की 8 महिलाएं संयुक्त अरब अमीरात के कई इलाकों में फंस गई हैं। शहर के मिश्रीगंज के नामी एजेंट मोहम्मद शफी ने UAE में नौकरी दिलाने के नाम पर महिलाओं को अरब के शेख परिवारों को बेच दिया। 10 एक और एक्ट्रेस की संदिग्ध हालत में मौत कोरोना काल में एक एक्ट्रेस ने दम तोड़ा है। 'द डर्टी पिक्चर' में विद्या बालन के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री आर्या बैनर्जी की लाश उन्हीं के दक्षिण कोलकाता के जोधपुर पार्क स्थित घर में संदिग्ध हालत में मिली है।


खबरें और भी हैं