क्षेत्रीय
27-Apr-2020

1 छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में अगले 2 सप्ताह में नोबेल कोरोना वायरस संक्रमण की जांच शुरू हो जाएगी सिम्स के माइक्रोबायोलोजी लैब को आईसीएमआर लैब में तब्दील कर दिया गया है छिंदवाड़ा पहुंचे जबलपुर संभाग कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी ने सिम्स की लैब का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कमिश्नर को मेडिकल कॉलेज डीन डॉ जीबी रामटेके ने जांच के लिए जरूरी उपकरण स्टाफ समेत अन्य जानकारी दी । 2 एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि 25 अप्रैल को भेजे गए 11 सेम्प ल क़ी रिपोर्ट आ चूकी है जिसमे 9 की रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन 2 सेम्पल फेल हुए है जिन्हें जाँच के लिए दुबारा भेजा जाएगा ये दोनो ही अस्पताल के स्टाफ़ है। गौरतलब है कि जिले में अन्य राज्यों और जिलों से 22 हजार 32 यात्री आये हैं जिनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है । जिला चिकित्सालय में 7 मरीज आईसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं ।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ‍अधिकारी डॉण्प्रदीप मोजेस ने बताया कि अभी तक जिले से कोरोना वायरस के 200 सेम्पल जांच के लिये भेजे गये जिसमें से 5 सेम्पल पॉजिटिव और 174 सेम्पल नेगेटिव पाये गये हैं एवं 18 सेम्पल की जांच लंबित है ।वहीं ग्राम सिंगोड़ी और शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिन्दवाड़ा के छात्रावास में 91 व्यक्तियों को होम कोरन्टाईन किया गया है । 3 राज्य शासन व्दारा प्रदेष के नगरीय क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी व्यक्ति व्दारा थूकने को प्रतिबंधित किया गया है तथा ऐसे किसी व्यक्ति को जो सार्वजनिक स्थल पर थूकता हुआ पाया जाता है तो उसे रूपये 1000/- के अर्थदण्ड से दंडित करने हेतु आयुक्त/मुख्य नगरपालिका अधिकारी को अधिकृत किया गया है ।म0प्र0 लोक स्वास्थ्य अधिनियत 1949 के अंतर्गत कोविड-19 (नोवल कोरोना वायरस) के कारण होने वाली महामारी को संक्रामक बीमारी के रूप में अधिसूचित किया गया है । उक्त बीमारी, संक्रमित वस्तु को स्पर्ष तथा संक्रमित व्यक्ति के छींकने, खॉसने तथा थूकने से बहुत तेजी से फैलती है । उपरोक्त के दृष्टिगत राज्य शासन व्दारा नागरिको को मास्क पहनना भी अनिवार्य किया गया है । 4 कलेक्टर के आदेश के बाद 160 श्रमिको को उनके ग्रह जिले भेजा गया है । यह श्रमिक प्रदेश के 8 जिलों से आकर छिंदवाड़ा में काम कर रहे थे। इस दौरान इन्हे ग्रह जिले भेजने के लिए शासन ने बसों को सेनेटाइज किया और उसके बाद इनका परीक्षण कर इऩ्हे भिजवाया । 5 शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस अब पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट पहनकर आने-जाने वाले लोगों को चेक कर रही है. पूरे देश सहित मध्यप्रदेश में भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी सबसे ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं, इसी के चलते पीपीई किट पहनकर निगरानी रखने का फैसला लिया है.छिंदवाड़ा सीएसपी अशोक तिवारी ने पीपीई किट पहने जवान को बताया कि किट पहनने के बाद कैसे ड्यूटी करनी है. पीपीई किट के अलावा पुलिस जवान अन्य पुलिसकर्मियों, राहगीरों से दूरी बनाए रखेंगे. 6 संभागीय कमिश्नर जबलपुर महेशचंद्र चौधरी ने छिन्दवाड़ा पहुंचकर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को देखा । साथ ही कॉलेज के डीन और अन्य अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली । बैठक में कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा, डी.आई.जी. मिथिलेश शुक्ला , पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल , मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ गिरीश रामटेके, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर राजेश बाथम, नगर निगम आयुक्त राजेश शाही व एस.डी.एम. अतुल सिंह सहित मेडिकल कॉलेज के अन्य अधिकारी व स्टॉफ के कर्मचारी उपस्थित थे । 7 पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देशन पर जिले भर में विभिन चेक पाइंट पर तैनात कोरोना वॉरियर्स ओर पुलिस जवानो के उत्साह वर्धन ओर पुलिस जवानों के जज्बे को सलाम करते हुए जिले के समस्त चौकी थानों में पुलिस कर्मियों द्वारा राष्ट्रगीत ओर राष्ट्रगगान गाया पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें उत्साहित किया इस अवसर पर परासिया मार्ग पर एएसपी शशांक गर्ग ने अपनी टीम का मनोबल बढ़ाया तो चोरई में थानाप्रभारी मुकेश द्विवेदी ने बाजार चोक में रोड में शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर उनका हौसला बढ़ाते हुए राष्ट्र गीत गाया उधरसिंगोड़ी बस स्टैंड , रजोला चेक पोस्ट मार्ग पर चौकी प्रभारी महेंद्र भगत ने भी राष्ट्रगीत गाकर अपने साथी पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई की । 8 विकासखण्ड मोहखेड अंतर्गत ग्राम सारंगबिहरी गेंहूँ खरीदी में 15 अप्रैल से 24 अप्रैल तक बड़ी मात्रा मे गेहूं खरीदी की गई थी.लेकिन अनाज का उठाव न होने से समिति प्रबंधक काफी परेशान है। वही अपनी इस परेशानी को उन्होंने ईएमएस टीवी को बताई.जिस मामले को ईएमएस टीवी ने प्रमुखता खबर उठाने के बाद सबंधित विभाग के कान खडे हुए और तत्काल 4-5 गाडिय़ों को भेजकर अनाज उठाव करवाया गया.वही अनाज उठाव होने को लेकर समिति प्रबंधक डीवाय गाकरे ने ईएमएस टीवी के प्रति आभार व्यक्त किया गया. 9 गांवो में जलसंकट शुरू हो गया है.लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. जिले में 3 दिन का टोटल लाकडाउन भी लागू है.। लोगो को पीने का पानी तक नही मिल रहा है.जिससे लोग घरो से बाहर निकलकर तपती दोपहरी में दूरस्थ कुआं व पानी के स्रोतो से पानी लाने को मजबूर है.मोहखेड ब्लॉक की ग्राम पंचायत जमुनियामाल के कुकडीखापा रेलवे स्टेशन समीप टोले का यही हाल है.यहा लोगो को जलसंकट से जूझना पड़ रहा है.यह नलजल पाइप लाइन है लेकिन वह भी सप्ताह मे दो दिन आता है.जो 3 से 4 मिनट ही चल पाता है जिसमें भी पर्याप्त पानी न मिल पाता है.जिससे अन्य दिनो में मवेशियों और पीने के पानी को लेकर रोजाना 3 किलोमीटर का सफर तय कर जल स्रोतो से पानी लाने पर मजबूर है.वही जिले के कलेक्टर एंव स्थानीय प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान न देने के चलते ग्रामीणो मे भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है.। 10 सोशल मिडिया के किसी भी प्लेट फार्म में अब कोरोना से सम्बंधित भ्रामक, आपत्तिजनक, साम्प्रदायिक या उद्देलित करने वाले गलत मैसेज फोटो वीडियो को शेयर या फॉरवर्ड करना या किसी ऐसी पोस्ट पर कमेंट करना सम्पूर्ण जिले में तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है, अगर अब कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसके ऊपर प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत कार्यवाही की जायेगी, जिला कलेक्टर ने ऐसे आदेश जारी कर दिए है। दरअसल ऐसा जिले में शांति रखने के उद्देश्य से आदेश जारी किए गए है ताकि जनता के बीच भामक सन्देश न प्रसारित हो।और साम्प्रदायिक सदभाव बना रहे। 11 जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलएनवी के द्वारा विकासखंड हर्रई में औचक निरीक्षण किया गया खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीयूष शर्मा और बीपीएम विनेन्द्र बट्टी से विस्तार पूर्वक आरआर और सब रैपिड रिस्पांस टीम की कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई . 12 ग्राम पंचायत उमरानाला क्षेत्र में बाजार चौक में लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा है लॉकडाउन के चलते कपड़े और किराना की दुकान खुली रहती है उमरानाला पुलिस का वाहन आते दुकान बंद हो जाती है और पुलिस का वाहन जाते दुकान की सटर फिर खुल जाती है । 13 लोधिखेेडा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम गोवारी वाढोना के पास सुबह नग्न अवस्था में युवक का शव मिला। मृतक युवक नीलकंठ बांगडे खैरी तायगाव का निवासी है। सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों की नजर पड़ी तो लाश देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक युवक के शरीर पर गंभीर चोटे थी। जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसे मार कर वहा पर फेका गया हो। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी लोधिखेेडा पुलिस को दी। मौके पर लोधिखेेडा टी आई मनीष राज भदोरिया पहुंचे। पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सौसर अस्पताल भिजवाया।लोधिखेेडा पुलिस जांच में जुटी हुई हैं। 14 जिले में अचानक मौसम ने करवट बदली और जोरदार बारिश शुरु हो गई. बेमौसम बारिश होने से किसानों को फसल चौपट होने की चिंता सताने लगी है. मौसम में अचानक परिवर्तन होने से मौसम में ठंडक घुल गई, जबकि अचानक बारिश होने से गेहूं बेचने गए किसानों की परेशानी और भी बढ़ गई है. गरज के साथ तेज बारिश अभी भी हो रही है. कुछ किसानों की फसलें अभी खेत में ही रखी हैं. फसलों की अभी तक थ्रेसिंग भी नहीं हुई है. किसान एक तरफ लॉकडाउन के चलते परेशान हैं तो दूसरी ओर मौसम की मार उनकी कमर तोड़ रही है. 15 जुन्नारदेव में पुलिस की मुस्तैदी से टोटल लॉक डाउन का पालन हो रहा है संपूर्ण नगर में सन्नाटा पसरा है । हर चौराहे पर पुलिस के जवान पहरा दे रहे हैं संवाददाता ने बताया कि थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्को द्वारा मोटरसाइकिल से नगर के मुख्य मार्गो में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। 16 कोरोना वायरस की संक्रमण काल के दौरान कर्तव्यनिष्ठा में लापरवाही बरतने वाले वेकोली कन्हान क्षेत्र के वेलफेयर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सक डॉ पर पुलिस प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए मामला कायम किया।गौरतलब है कि चिकित्सक बसू उपचार की अनुमति लेकर भोपाल से अपनी पुत्री को कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए एंबुलेंस में लेकर आए। मामले में मजदूरों ने कन्हान सीजीएम मोहमद साबिर से शिकायत की थी। 17 सौंसर के  किसानो के कपास तथा अन्य उपज की व्यापक स्तर खरीदी शासन की ओर से कराए जाने को लेकर पुर्व विधायक रामराव महाले के द्वारा प्रशासन को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। ज्ञापन के माध्यम से पुर्व विधायक रामराव महाले ने कहा कि तत्काल 2 दिनों में व्यापक स्तर पर किसानों की उपज और कपास खरीदी नहीं जाती है, तो उनके द्वारा आमरण अनशन किया जाएगा। 18 आदिवासी अंचल तामिया के ग्राम धूसावानी में रहने वाले और यहाँ के शासकीय प्राथमिक विद्यालय की कक्षा-चौथी के छात्र ऋषिराज परतेती ने देशी सेनिटाइजर मशीन का निर्माण किया है। तेल की प्लास्टिक की खाली केन को बांस और रस्सी के सहारे ऊपर बगीचे में लटका कर नीचे बांस के माध्यम से रस्सी बांधकर उसे पैर से दबाने पर केन उल्टी होकर पानी निकालती है और वहीं निकट रस्सी के सहारे साबुन बंधा हुआ है जिसे बच्चे प्रसन्नता पूर्वक बार-बार हाथ धो रहे हैं । जो उनके लिए एक खेल का माध्यम भी है एवं यह कोरोना वायरस से बचने के लिए हाथ धोने का प्रचार-प्रसार का कार्य कर रहा है। विद्यालय के प्रधान पाठक अरविंद कुमार सोनी ने बताया कि यह देशी सेनीटाइजर मशीन सबको बहुत रास आ रही है और ग्रामीण लोग इसे बनाने में जुट गए हैं साथ ही सोशल मीडिया में इसके वीडियो को बहुत सराहना मिली है। 19 दूधवाले एवं पेपर वाले रोज की तरह सुबह में दूध एवं पेपर घर-घर सप्लाई करेंगे । समस्त मेडिकल खुले रहेंगे । सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक थोक सब्जी मंडी खुली रहेगी। थोक सब्जी मंडी से केवल फुटकर सब्जी वालों को सब्जियों का विक्रय किया जाएगा। गाँधीगंज स्थित थोक किराना की दुकानें समय दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक ही खुली रहेगी। इस दौरान इन थोक किराना दुकानों से केवल फुटकर किराना व्यापारियों को किराना का सामान का विक्रय किया जाएगा।


खबरें और भी हैं