क्षेत्रीय
27-Aug-2020

1. भारत रत्न एवं विश्व नोबेल शांति पुरस्कार मदर टेरेसा के जन्मदिवस के पर मदर टेरेसा सेवा समिति बालाघाट द्वारा गुरूवार को शहीद भगत सिंह जिला चिकित्सालय बालाघाट में रक्तदान किया गया, जिसमें नगर के युवाओं द्वारा 14 यूनिट रक्तदान किया गया। समिति विगत 16 वर्षों से लगातार रक्तदान आयोजन कर रही है। आज रक्तदान में विशेष रूप से महिला शक्ति श्रीमती ज्योति राजेश नागेश्वर,गरुप्रीत कौर राम सिंह ,अमित शर्मा,सतीश दुबे,विकास मेश्राम, समेत अनेक युवा साथी एवम रक्तदाता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 2. आठ महिनो से नही हुआ मजदूरो के पारिश्रमिक का भुगतान अब आर्थिक तंगी का शिकार हो रहे आदिवासी मजदूर १. बालाघाट। वन वृत बालाघाट के दोनो वनमंडलो के अधीन विभिन्न वनपरिक्षेत्रो के अंतर्गत वन विभाग द्वारा कराये कई कार्य जंगल कटाई का जनवरी फरवरी का मजदूरो का भुगतान नही हुआ। जिससे वे मजदूर आर्थिक तंगी का शिकार हो गये है। जबकि एक ओर लोग कोविड १९ कोरोना महामारी के चलते आर्थिक परेशानी से गुजर रहे है। बावजूद इसके मजदूरी का भुगतान न होने से मजदूर दोहरी मुसीबत में पड गये है। वही पिछले दिनो पूर्व लांजी वनपरिक्षेत्र के बोदादलखा बीट में भी सैकडो मजदूरो का भुगतान नही हुआ था 3. सामाजिक न्याय एवं जिला नि:शक्त कल्याण एवं पुनर्वास केन्द्र के तत्वावधान में गुरूवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन कर चिन्हित दिव्यांग एवं वृद्धजनों को ट्रायसिकल एवं सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। इस शिविर में उप संचालक सामाजिक न्याय सुश्री आयुषी जैन, भारत सरकार एडीआईपी योजना के समन्वयक जबलपुर संभाग संकेत राउत व संजीवनी पाटील द्वारा कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए सामग्री का वितरण किया गया। 4 बालाघाट जिले में अपर कलेक्टर के रूप में प्रौद्योगिकी विभाग के प्रबंध संचालक फ्रेंक नोबल ए को पदस्थापना दी गई है वहीं राजस्व विभाग के उप सचिव उमा महेश्वरी आर बालाघाट जिला पंचायत की नई मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगी राज्य शासन ने इनके आदेश जारी कर दिए हैं । 5 तिरोड़ी के मॉइल एरिया से मैगनीज चोरी की शिकायत मॉयल कर्मचारियों द्वारा किए जाने पर तिरोड़ी तहसीलदार भगवान दास कुमरे एवं थाना प्रभारी चैनसिंग उइके ने मॉइल एरिया में छापामार कार्यवाही कर बोरी मे रखा हुआ मैगनीज जप्त किया। गौरतलब है कि तिरोड़ी तहसीलदार एवं थाना प्रभारी चैन सिंग उइके द्वारा मैगनीज के अवैध खनन एवं चोरी के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। 6 हिंदू धर्म में गणेश उत्सव का त्योहार बहुत ही विशेष महत्व का होता हैं।जिसमें 10दिनों तक भगवान गणेश की भक्ति भाव से पूजा अर्चना की जाती हैं।इस दौरान गणेश उत्सव सार्वजनिक स्थल एवं चौक चौराहे मे भगवान गणेश की स्थापना की जाती हैं।लेकिन इस वर्ष कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी के चलते एवं शासन के आदेश अनुसार सार्वजनिक समिति द्वारा चौक-चौराहे पर गणेश स्थापना नहीं की गई हैं।लेकिन घर घर मे नन्हे बच्चों सहित युवा बुजुर्गों वर्ग के द्वारा पूजा पाठ कर भगवान गणेश की भक्ति में लिन हैं।जिसमें बच्चों की स्कूल बंद होने के कारण बच्चों घरों में रंग बिरंगे कागज से सजावट कर रहे है।और सुबह शाम आरती मे अपना समय बिता रहे है।इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन नहीं हो पा रहा है।लेकिन भक्तगण अपने अपने घर पर ही भजन कीर्तन कर श्रीगणेश की आराधना में लगे हुए हैं। और भरपूर लाभ ले रहे है। 7 कोरोना संक्रमण की वजह से शिक्षण संस्थान कॉलेज स्कूल आदि सब बंद है ऐसे में बच्चों के भविष्य की ओर ध्यान देते हुए राज्य सरकारों के द्वारा ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने हेतु क्लासेस घर में ही रहकर बच्चों के द्वारा लगाई जा रही है । इस कोरोना संक्रमण काल में बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करना सराहनीय कार्य है । 8 कोरोना माहामारी के चलतेे केन्द्र और राज्य सरकार ने नई शिक्षा नीति बनाते हुए इस वर्ष स्कुली छात्राओं के लिए चुनौती बना दी है। इस नई शिक्षा नीति के तहत यह बताया गया कि इस वर्ष स्कुलो में त्रैमासिक और अद्र्धवार्षिक परीक्षा सम्पन्न नही कराई जाएगी बल्कि सीधे वार्षिक परीक्षा सम्पन्न होगी। जबकि सवाल यह उठ रहा है कि इस नई शिक्षा नीति मे सरकार ने जो त्रैमासिक और अद्र्धवार्षिक परीक्षा समाप्त कर दी है तो कैसे वार्षिक परीक्षा मे विद्यार्थी सफल हो पाएगा। जबकि सरकार ने इस नीति को ३४ वर्ष बाद लागू की है। 9 भादो मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी से मनाये जाने वाला ३ दिवसीय महालक्ष्मी पर्व जिले में भी महाराष्ट्रीयन समाज द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास से भक्तिमय माहौल में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर गत मंगलवार की रात महालक्ष्मी की प्रतिमा स्थापना की गई। जिसमें ज्येष्ठा गौरी व कनिष्का गौरी व उनके दो बच्चे की प्रतिमा स्थापित की गई। विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर दूसरे दिन २६ अगस्त को ५६ भोग लगाकर आरती की गई 10 गत दिनों दक्षिण लामता सामान्य वन मंडल बालाघाट के अंतर्गत कनारी बीट मेे ७ लोगो के द्वारा एक वन्य प्राणी घोरपड़ प्रजाति का शिकार कर उसका मांस पकाकर खा लिया गया था। इस मामले मेंं वन विभाग ने ५ आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया था वही २ आरोपी राजेश और दीपक फरार चल रहे थे जिन्हे वन विभाग के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया। 11 नगर मुख्यालय की शासकीय स्कुलों में विगत वर्ष से कक्षा ११ वी में अंग्रेजी माध्यम मे प्रवेश के लिए २ विषय की व्यवस्था की गई शेष विषय की व्यवस्था नही किए जाने के विरोध में पालक गण गुरूवार को जिला मुख्यालय पहुचकर कलेक्टर को ज्ञापन सोपा। बताया गया कि रानी दुर्गावती स्कूुल में छात्र छात्राओं के लिए विषयवार स्कूल में विषय समूह मे प्रवेश क लिए कोई व्यवस्था नही की गई। 12 बिरसा ब्लाक के ग्राम अचानकपूर में शासन द्वारा लोक सेवा केंद्र खोला गया है जिससे ग्रामीण जनों को योजना की लाभ मिल सके ताकि आम जनता ओं को परेशानी का सामना ना करना पड़ा सके कर के शासन द्वारा लोक सेवा केंद्र खोला गया है लोक सेवा केंद्र खोलने में कई लाखों रुपया खर्चा शासन द्वारा की गई है जबकि लोगों की आने जाने के लिए रोड नहीं है जिस ग्रामीण जनों को शासन की लाभ लेना है तो कीचड़ में चलकर जाना पड़ रहा है।


खबरें और भी हैं