क्षेत्रीय
01-Oct-2019

इंदौर ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का दल मंगलवार को राजधानी भोपाल पहुंचा। जहां उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से मंत्रालय में मुलाकात की। इंदौर ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारी सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल पर बढ़ाए गए बैट टैक्स और कमर्शियल टैक्स बढ़ाए जाने से नाराज हैं । जिसके संबंध में ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंत्रालय में मुख्य मंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर बढ़ाए गए टेक्स को वापस लेने की मांग की है। पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी जायज मांगों पर सरकार ने जल्द ही कोई निर्णय नहीं लिया तो वह आंदोलन की रणनीति तैयार कर विरोध प्रदर्शन करेंगे ।


खबरें और भी हैं