क्षेत्रीय
05-May-2020

मंगलवार सुबह सीहोर जिले के बिलकिसगंज थानांतर्गत मां और बेटी की मौत का मामला सामने आते ही दहशत फैल गई। दोनों के शव घर के अंदर ही लहूलुहान अवस्था मे मिले हैं। जानकारी के अनुसार सुमनबाई अपने पति के साथ फ्रीगंज बिलकिसगंज में रहती थी । 1 हफ्ते पहले लीलाबाई बेटी सुमनबाई के यहां फ्रीगंज बिलकिसगंज आई हुई थी। बीती रात के बाद जब मंगलवार सुबह सुमनबाई का भाई कुछ काम से फ्रीगंज बिलकिसगंज पहुँचा, जैसे ही मकान का गेट खोला तो दोनों के शव मिले तब घटना का पता चला। हत्या किसने और क्यों की, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। पूछताछ के लिए फिलहाल पुलिस ने मृतका सुमन बाई के पति से संपर्क किया हुआ है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीहोर भेजा गया है।


खबरें और भी हैं