1. जबलपुर में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुये नौदरा ब्रिज के समीप संचालित किये जा रहे दरबार रेस्टारेंट को नेस्तनाबूद कर दिया। बताया गया कि दरबार रेस्टारेंट का संचालन बिना अनुमति के किया जा रहा था। जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा माफिया के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नौदरा ब्रिज के समीप स्थित दरबार रेस्टारेंट पर आज सुबह जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की सयुंक्त कार्यवाही प्रारम्भ की और बिना अनुमति के चलायेजा रहे रेस्टारेंट को ढहा दिया। यह रेस्टारेंट एक जैन व्यवसायी द्वारा संचालित किया जा रहा था और जमीन के मालिक रज्जाक पहलवान हैं। उन पर एनएसए की कार्रवाई हो चुकी है। एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। कार्यवाही शुरू होते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति रही और मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गये थे। 2 दरबार रेेस्टारेंट पर बुल्डोजर चलाये जाने के बाद रेस्टारेंट के संचालक ने एक पत्रकार वार्ता का आयेाजन कर अपनी सफाई में कहा गया है कि मैं भूमाफिया नहीं हूं। जमीन मैने किराये पर ली थी। रेस्टारेंट संचालक अपने दस्तावेज भी पेश किये। 3 कोरोना काल में महाकोशल में कोरोना मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि मरीजों के मिलने से ऑक्सीजन की डिमांड भी बढ़ेगी ऐसे में जिलों में पर्याप्त आक्सीजन की व्यवस्था करना जरूरी होगा। सिवनी जिल ेमें महाराष्ट्र से होने वाली ऑक्सीजन सिलेंडरों की सप्लाई बंद हो गई। फिलहाल, सिलेंडर जबलपुर से बुलाए जा रहे हैं, लेकिन यदि अचानक मरीजों की संख्या बढ़ी तो ऑक्सीजन सप्लाई का काम प्रभावित हो सकता है।जिले में अब तक महराष्ट्र सहित अन्य जगहों से ऑक्सीजन सिलेंडर की पूर्ति हो रही थी, लेकिन गुरुवार से हालत बिगड़ गए हैं। दरअसल, पिछले 10 दिनों में 300 के करीब पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। गुरुवार को जिला अस्पताल के पास नाममात्र के ऑक्सीजन सिलेंडर ही रह गए थे। जबलपुर से शाम तक 90 सिलेंडर पहुंचने थे, लेकिन इसके पहले व्यवस्था फेल होने के डर से तत्काल ही व्यवस्था कराने कहा गया।वहीं जबलपुर आई एक एंबुलेंस में ही लोड करके सिलेंडर आनन-फानन में बुलाए गए। इस संबंध में दमोह की सिविल सर्जन डॉ. ममता तिमोरी ने बताया कि पिछले 10 दिनों से ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत बढ़ी हैं। 4 शहर वासियों की सर्दी-खाँसी-बुखार और साँस लेने में तकलीफ होने पर निरूशुल्क जाँच होगी और उपचार किया जायेगा। कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण दिखाई देने पर सैम्पल भी लिये जायेंगे। जो जिस वार्ड का निवासी है उसी क्षेत्र में फीवर क्लीनिक बनाये गये हैं। इन फीवर क्लीनिक में प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक 12 घंटे टीम कार्यरत रहेगी। प्रत्येक फीवर क्लीनिक के लिए 1 चिकित्सक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे किसी भी तरह की स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी होने पर फीवर क्लीनिक में जाकर जाँच कराएँ।कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि फीवर क्लीनिक में जांच और उपचार निरूशुल्क किया जायेगा। सेम्पल लेने के लिए फीवर क्लीनिक में अलग से टीम तैनात की गई है। फीवर क्लीनिक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक कार्यरत रहेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरवासी सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फीवर क्लीनिक में जाकर अपनी जांच करा सकेंगे। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर इसी फीवर क्लीनिक में उनके सेम्पल लिये जाएंगे। 5 गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित शक्तिनगर मानव लोक सोसायटी इंद्रा बस्ती निवासी महिला श्रीमती दुर्गा बाई वंशकार की उसके पति गंगाराम ने सिर पर हथौड़ से हमला कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी पति फरार हो गया था जिसका शव गुरुवार को चरगवाँ रोड पर एक पेड़ पर लटका हुआ बरामद किया गया है। पत्नी की हत्या के बाद पकड़े जाने के डर से उसने आत्मघाती कदम उठाया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों को सूचना दी।सूत्रों के अनुसार चरित्र संदेह को लेकर अक्सर पत्नी से विवाद करने वाले गंगाराम वंशकार नेसुबह शराब के नशे में अपनी पत्नी से विवाद किया था उसके बाद पत्नी दुर्गा घरेलू कामकाज करने के लिए घर से निकल गयी थी। दोपहर दुर्गा बाई शक्तिनगर क्षेत्र में घायल अवस्था में पड़ी हुई मिली थी जिसे परिजन अस्पताल ले गये जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतका के पुत्र मनीष वंशकार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी माँ की हत्या पिता गंगाराम ने हथौड़ी मारकर की है। उसके बाद पुलिस उसकी पतासाजी में जुटी थी। गत सुबह तिलवारा थाना क्षेत्र में चरगवाँ रोड पर पेड़ पर एक शव लटका हुआ नजर आने की सूचना पुलिस को दी गयी थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को फंदे से नीचे उतरवाया गया। मृतक की पहचान हत्या के आरोपी गंगाराम के रूप में की गयी। 6 रॉंझी, खमरिया, नेशनल हाइवे पर जो पशु रात के अंधेरे में बीच रोड़ पर बैठे जाते हैं इससे इलाके से निकलने वाल वाहन चालकों के दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल होने का खतरा हमेश बना रहा है। लोगों को इससे बचाने के लिये अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बंजरग दल जिला गो रक्षा प्रमुख अध्यक्ष राहुल बेले (शैंकी) के नेतृत्व में एक पहल शुरू की गई है। इसके तहत चौपायों के सींग पर रेडियम लगाया जा रहा है ताकि वह रोशनी पडने पर वाहन चालकों को दूर से ही दिख जाये और वे अपने गाड़ी की स्पीड कम कर सकें। इस पहल में जिला महिला बंजरग दल अध्यक्ष प्रीती घनघोरिया, केंट विधान सभा अध्यक्ष दिनेश सोनी, केंट विधान सभा उपाध्यक्ष निक्की सोनकर, जिला मिडिया प्रभारी भरत चौधरी, हिमान्शु शर्मा, गनेश श्रीपाल एवं मेक्स जोन उर्फ मिक्सी के सहयोग से यह कार्य शुरू किया गया है। कार्य कौ और विस्तार दिया जाएगा। 7 लॉकडाउन के बाद ट्रेंनों का सफर शुरू किये जाने के बाद भी रेलवे की इॅकानामी सुधार नहीं आ पा रहा है। अब रेलवे ने यात्री सुविधाओं में भी कमी करना शुरू कर दी है। रेलवे ने स्टेशन की सफाई से लेकर स्टॉल और अन्य सुविधाओं में कमी की है। ताकि अपने खर्चों पर लगाम लगाई जा सके। इतना ही नहीं अब रेलवे ट्रेनों की सफाई पर भी कम ध्यान दे रहा है, ताकि इन पर होने वाले करोड़ों के खर्चों को कम किया जा सके। खास बात यह है कि रेलवे ने इससे पहले यह नहीं किया, लेकिन कोरोना काल में वह हर स्तर पर कदम उठाकर अपने खर्चे कम कर रहा है। प्लेटफार्म की लाइटिंग को कंट्रोल किया वहीं सिग्नल की जरूरत के मुताबिक उपयोग कर करीब डेढ़ लाख यूनिट बचाकर डेढ़ करोड़ बचाए। रेलवे अपनी माली हालत को सुधारने कबाड़ भी बेच रहा है। जबलपुर रेल मंडल ने यह कदम उठाकर दूसरे मंडल को संदेश दिया है कि रेलवे किस तरह अपने खर्चों में कमी करके अन्य स्त्रोत से आय कर सकते है। 8 मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य के निजी स्कूलों को सिर्फ ट्यूशन फीस वसूलने के लिए स्वतंत्र किया है। जबकि कोरोना काल में अन्य फीस वसूली पर लगाई गई रोक बरकरार रखी गई है।मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ के समक्ष निजी स्कूलों की ओर से शपथपत्र पेश कर बताया गया कि उन्होंने महामारी की अवधि के दौरान ट्यूशन फीस के अलावा किसी अन्य मद में फीस नहीं वसूली है। कोर्ट ने सभी पक्षों की सहमति से मामले की अगली सुनवाई 23 सितंबर निर्धारित कर दी।दरअसल इंदौर हाईकोर्ट और जबलपुर हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने निजी स्कूलों द्वारा फीस वसूली को लेकर दो अलग-अलग आदेश दिए हैं। इसके चलते विरोधाभास की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई निजी स्कूल मनमानी फीस वसूल रहे हैं, जबकि कुछ सरकार के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे। अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने दलील दी कि प्रदेश भर में निजी स्कूल ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से पढ़ाई संचालित कर रहे हैं। लेकिन भारी भरकम ट्यूशन फीस का स्ट्रक्चर तैयार कर अभिभावकों को लूटा जा रहा है। अधिवक्ता उपाध्याय ने तर्क रखा कि ऑनलाइन क्लासेस से छात्र-छात्राओं की सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। आंखों और दिमाग पर अतिरिक्त जोर पडने से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। 9 बस ऑपरेटरों की हड़ताल खत्म होने के बाद धीरे-धीरे यात्री बसों का संचालन शुरू हो गया है। इसके बाद भी अमृत योजना में मिलीं सूत्र सेवा की सरकारी एयर कूल्ड बसों में सफर करने नागरिकों को अभी हफ्ते-दस दिन और इंतजार करना होगा। कारण कोरोना लॉकडाउन और फिर बस ऑपरेटरों की हड़ताल के चलते पिछले करीब साढ़े पांच माह से अंतरराज्यीय बस टर्मिनस (आइएसबीटी) में खड़ी सूत्र सेवा की 19 बसों का बीमा समाप्त हो गया है। इसलिए ऑपरेटरों की हड़ताल खत्म होने के बाद भी सूत्र सेवा की बसों का संचालन नहीं हो रहा है।अमृत योजना में जबलपुर की 51 बसें मिलना थीं, लेकिन सिर्फ 22 बसें ही मिल पाई हैं। उसमें भी राजनीतिक और निजी बस ऑपरेटरों के अड़ंगे के चलते अब तक सिर्फ 19 बसों का संचालन शुरू हो पाया। बाकी तीन बसें अब भी परमिट के फेर में नहीं चल पा रहीं हैं।सूत्र सेवा की बसों का बीमा अगस्त 2020 में खत्म हो गया है। बीमा रिन्यू कराने में ऑपरेटर कंपनी लगभग 15 लाख रुपये खर्चने होंगे। एक बस के बीमा में औसतन 90 हजार रुपये का खर्च आना बताया गया है। 10 स्मार्ट सिटी लिमिटेड जबलपुर ने एक बार फिर शहर में साईकिलिंग को बढ़ावा देने के लिये मुहिम की शुरूआत करने का फैसला लिया है। स्मार्ट सिटी ने जबलपुर में साईकिल ट्रेक का निर्माण भी करवाया था। इससे पहले हैक्सी साईकिल शेयरिंग की सेवा शुरू की गई थी। तमात योजनाओं के फ्लाप रहने के बाद अब नये प्रयास शुरू किया जा रहे हैं। 11 कोरोना संक्रमकण की बढ़ती चेन के चलते जबलपुर का मुख्य थोक बाजार मुकादम गंज आगामी 13 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक बंद रहेगा यह निर्णय मुकादम गंज व्यापारी संघ ने लिया है। व्यापारी संघ का कहना है कि हमारे पाँच व्यापारियों की मौत इस महमारी के चलते हो चुकी है। नगर निगम द्वारा मार्केट का सेनीटाइजेशन भी नहीं करवाया जा रहा है। हालांकि व्यापारी संघ ने यह भी कहा है कि सभी दुकानें तो बंद नहीं हो पायंगी पर किराना दुकानें बंद रहेंगी। 12 कोरोना से स्वस्थ होने पर आज गुरुवार को 252 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । यह एक दिन में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की सर्वाधिक संख्या है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 170 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 252 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 4458 हो गई है । कल बुधवार की शाम 6 बजे से आज गुरुवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 170 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 5878 पहुँच गई है । बीते चौबीस घण्टे के दौरान दो व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 106 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1314 हो गये हैं । आज 1350 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं । वहीं 1117 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना की जाँच हेतु लिये गये हैं । जबलपुर में अब तक 85497 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट हेतु सेम्पल लिये जा चुके हैं ।