नगर सहित आसपास के क्षेत्र में पत्रकारिता के नाम अवैध वसूली का धंधा जोरों से चल रहा। विगत दिनों अवैध तरीके से पैसे मांगने और पत्रकारों की छवि को खराब करने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। अवैध रुप वसुली करने वाले अपने आप को पत्रकार बताते है जबकि यह लोग अवैध रूप से यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल की आड मे पत्रकार बनकर घूम रहे है। जिसको लेकर भैरूंदा प्रेस क्लब ने क्षेत्र के पत्रकारों द्वारा बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दिनेश सिंह तोमर को सीहोर कलेक्टर के नाम और SDOP आकाश अमल कर को पुलिस अधीक्षक सीहोर के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पत्रकार सुनील कसेरा सोनू खंडेलवाल संतोष खंडेलवाल मुकेश शर्मा अमित शर्मा विजय कलमोर संतोष मीणा वसीम खान अरुण सोनी संजय कलमोर चंदर बागवान सत्येंद्र सोलंकी नितिन मालपानी हेमंत वैष्णव गुरुदयाल यादव रमाकांत मंसोरिया आकाश कलमोर मौजूद रहे।