क्षेत्रीय
30-Sep-2019

छिंदवाड़ा शहर को डिस्पोजल फ्री बनाने के लिए नगर निगम ने एक बर्तन बैंक बनाया है l सुनने में यह बात कुछ अजीब लगती है, लेकिन शहर को डिस्पोजल फ्री बनाने में नगर निगम का कदम किसी मिल के पत्थर से कम साबित नहीं होगा l शादी हो जन्मदिन या फिर अन्य मांगलिक कर्यक्रम इस बर्तन बैंक से आप अपनी जरूरत के हिसाब से बर्तन ले सकते हैं l नगर निगम कमिश्नर इच्छित गढ़पाले ने ईएमएस टीवी से चर्चा करते हुए कहा कि शहर में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों में अधिकतर प्लास्टिक के डिस्पोजलों का उपयोग होता है l जिसकी वजह से गंदगी और पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचता है l इस समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने महिला स्वयं सहायता समूह के जरिए बर्तन बैंक खोला गया है, जिसका संचालन महिलाएं कर रही है यहाँ किफायती दर में लोगों को बर्तन उपलब्ध हो रहे है बर्तन किराए पर ले जाने का खर्च डिस्पोजल के खर्च से कम है, मात्र सौ रुपए में 50 बर्तनों का पूरा सेट नगर निगम लोगों को किराए पर दे रहा है जो कार्यक्रम होने के बाद वापस करना होगा l बर्तनों का रखरखाव और संचालन महिलाओं से बेहतर कोई नहीं कर सकता, इसलिए इसकी जिम्मेदारी उन्हें ही दी गई है. सभी समूह को नगर निगम ने स्टील के बर्तन उपलब्ध कराए गए हैं l बर्तन बैंक का लोगों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है l लोगों को जैस ही बर्तन बैंक की जानकारी मिल रही है वे तुरंत संपर्क कर रहे हैं l लोगों का कहना है कि शहर को डिस्पोजल फ्री बनाने के लिए नगर निगम की पहल काफी सराहनीय है.


खबरें और भी हैं