1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. देश में 1 मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हो रही है, ऐसे में पीएम मोदी ने सोमवार सुबह-सुबह वैक्सीन लगवाई. वैक्सीन को लेकर देश में कई प्रकार की बयानबाजी सामने आई थी, यहां तक कि विपक्ष की ओर से भी पीएम मोदी को वैक्सीन लगवाने की चुनौती दी गई थी.सबसे खास बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जो वैक्सीन लगवाई, वो भारत बायोटेक की कोवैक्सीन है 2 उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए राजनीतिक दल अब अपनी जमीन मजबूत करने में जुट गए हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव तीन दिन पूर्वांचल में रहकर अपना राजनीतिक समीकरण साधते नजर आए तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रविदास जयंती पर वाराणसी पहुंची थीं. वहीं, अखिलेश-प्रियंका की वापसी के दूसरे दिन रविवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पूर्वांचल को सियासी तौर पर मजबूत बनाने की कवायद करते नजर आए 3 बिहार के कोसी क्षेत्र में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के कई नेताओं ने रविवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. सहरसा जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष रमेन्द्र प्रताप बब्बू के नेतृत्व में कोसी इलाके के कई कांग्रेस नेताओं ने बिहार सरकार के मंत्री नीरज सिंह बब्लू और आलोक रंजन झा के समक्ष बीजेपी में शामिल हो गए और पार्टी की सदस्यता ली. 4 केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच, संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि उसने किसानों से एक से पांच मार्च के बीच दूध नहीं बेचने और बाद में दाम बढ़ाने जैसा कोई आह्वान नहीं किया है.जारी बयान में संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को कहा कि उनकी तरफ से दूध न बेचने या 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से इसकी कीमत बढ़ाने का कोई आह्वान नहीं किया गया है. 5 आतंकी संगठन जैश-उल-हिंद ने मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने से इनकार किया है. इससे पहले कहा जा रहा था कि जैश-उल-हिंद ने अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी ली है, लेकिन अब उसने इससे इनकार किया है. 6 म्यांमार में तख्तापलट के बाद रविवार का दिन काफी शर्मनाक रहा। देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने गोली चलाई है। इसमें 18 लोगों की मौत और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। वहीं संयुक्त राष्ट्र में सेना के खिलाफ आवाज उठाने वाली राजदूत क्याव मो तुन को बर्खास्त कर दिया गया है। 7 अमेरिका के बाद अब इजराइल ने सीरिया पर हमला बोला है. इजराइली मिसाइलों के हमलों का जवाब देने के लिए सीरियाई वायु सेना पूरी रात राजधानी दमिश्क और दक्षिण उपनगरीय इलाकों में सक्रिय रही. अभी हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. 8 भारतीय हॉकी टीम ने कोरोना वायरस महामारी के कारण लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी करते हुए जर्मनी को 6-1 से करारी शिकस्त दी. युवा खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद के एक मिनट के अंदर किए गए दो गोल के साथ पूरी टीम की शानदार प्रदर्शन के दम पर यह जीत मिली. भारतीय टीम एक दिन के ब्रेक के बाद दो मार्च को फिर से जर्मनी के खिलाफ खेलेगी. 9 तेल कंपनियों ने मार्च महीने के पहले दिन ही महंगाई का झटका दिया है. तेल कंपनियों ने आज एलपीजी सिलेंडर के दाम फिर बढ़ा दिए हैं. दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़कर 819 रुपये हो गई है. पिछले एक महीने में चार बार दाम बढ़ चुके हैं. 10 सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई 647.72 अंक ऊपर और निफ्टी 173.35 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। पहले घंटे की ट्रेडिंग के दौरान सेसेंक्स में 900 अंको की बढ़त देखने को मिली। आज फाइनेंस, बैंकिंग और फार्मा शेयरों में भारी खरीदी की जा रही है। वहीं, रेलटेल और इंफीबीम अवेन्यू के शेयर 17ः तक उछाल है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि निवेशक चुनिंदा शेयरों में खरीदारी कर सकते हैं।