क्षेत्रीय
06-Dec-2022

1. स्कूली बच्चों के भोजन में निकल रही इल्लियाँ हर्रई विकासखंड के अंतर्गत एकलव्य आवासीय कन्या परिसर में स्कूली बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन में इल्लियाँ निकलने का मामला सामने आ रहा है। यहां पर शासन के द्वारा लाखों रुपए का बजट बच्चों को गुणवत्ता युक्त पौष्टिक आहार देने के लिए दिया जाता है लेकिन एकलव्य आवासीय कन्या परिसर में बच्चों को घटिया किस्म का भोजन परोसा जा रहा है। जिसमें उनके खाने में इल्लियाँ निकल रही हैं। वही प्रबंधन इस मामले में छात्रावास प्रबंधन पर भी कई गंभीर आरोप लग रहे हैं। 2. ग्रामीण विकास मंत्री के खिलाफ ज्ञापन वन विभाग के कर्मियों के द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पर कार्रवाई करने की मांग की गई। पिछले दिनों गुना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के द्वारा वन विभाग पर टिप्पणी की गई थी। जिसके खिलाफ वन कर्मियों में रोष है। इसके साथ ही उन्होंने वनों में अवैध अतिक्रमण करने वाले और वन कर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने की शिकायत ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से की। 3. जिला पंचायत अध्यक्ष ने लिखा हर्रई सीईओ को हटाने पत्र जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार के द्वारा हर्रई जनपद पंचायत के सीईओ एसएम कुरेशी को हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर शीतला पटले के नाम पत्र लिखा गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने बताया कि जनपद पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों के द्वारा लगातार हर्रई सीईओ की शिकायत की जा रही है। जिसमें उन पर अनियमितता के आरोप लग रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनपद सीईओ एसएम कुरैशी के द्वारा 15 वे वित्त की राशि का वितरण नियमानुसार नहीं किया गया है। प्रत्येक जनपद सदस्य को 4 लाख 70 हजार रुपए विकास कार्य के लिए मिले थे लेकिन उन्हें इनका वितरण नहीं किया गया है। जबकि जनपद के कार्यों को लेकर भी उनके द्वारा मनमानी की जा रही है। उन्होंने हर्रई के जनपद सीईओ एसएम कुरैशी का तबादला अन्य जनपद में किए जाने की मांग की है। 4. मेयर ने दिखाई प्रचार वाहन को हरी झंडी दशहरा मैदान में 17 से 24 दिसंबर तक शिव महापुराण कथा का आयोजन राष्ट्रीय हिंदू सेना के तत्वाधान में किया जा रहा है। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक बृजनंदन जी महाराज द्वारा शिव महापुराण की कथा का वर्णन किया जाएगा। इस मौके पर आज नगर पालिक निगम महापौर विक्रम अहके के द्वारा शिव महापुराण कार्यक्रम के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाई गई। उन्होंने नगर पालिक निगम में भी अधिकारियों और कर्मचारियों को पर्चे का वितरण कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। 5. डॉ आंबेडकर तिराहे पर संगोष्ठी डॉ भीमराव अंबेडकर तिराहे पर आज उनके महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय बौद्ध महासभा सहित अन्य संगठनों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। 6. कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से आए आवेदकों के द्वारा अपनी शिकायतों के निराकरण के संबंध में जिला प्रशासन को आवेदन दिया गया। जनसुनवाई में कलेक्टर शीतला पटले जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण एडीएम ओपी सनोड़िया एसडीएम अतुल सिंह सहित अन्य विभाग प्रमुख अधिकारी मौजूद थे। 7.होमगार्ड में मनाया स्थापना दिवस होमगार्ड कार्यालय में आज होमगार्ड का 76 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर परेड के साथ विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का संदेश वाचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर विक्रम अहके और अतिरिक्त कलेक्टर अजीत तिर्की मौजूद थे। 8. धूमधाम से मना योगेश सदारंग का जन्मदिन नागपुर रोड स्थित एक निजी लॉन में भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश सदारंग का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिले के भाजपा नेता सहित भाजपा कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में मौजूद थे। 9. धर्म टेकड़ी में पौधरोपण नर्मदा मिशन टीम के द्वारा धर्म टेकड़ी क्षेत्र में पौधरोपण किया गया। संत भैयाजी सरकार की प्रेरणा से नर्मदा मिशन के द्वारा जिले की प्रत्येक नदियों के संरक्षण का कार्य किया जा रहा है। जहां पर साफ सफाई करने के साथ नर्मदा मिशन की टीम के द्वारा पौधरोपण और स्वच्छता के लिए जागरूकता लाई जा रही है।


खबरें और भी हैं