1 प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आज राज्य स्तर पर पौने दो लाख आवासों का डिजीटल गृह प्रवेशम कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इसमें बालाघाट जिले के 7033 निर्मित आवासों का डिजीटल गृह प्रवेश भी शामिल है। डिजीटल गृह प्रवेशम कार्यक्रम का जिले की सभी ग्राम पंचायतों में सीधा प्रसारण दिखाया गया। वही ग्राम आवलाझरी, गोंगलई पंचायतो मे नए आवासो का गृह प्रवेश कर हितग्राहियो को प्रवेश दिया गया। 2 6 सितंबर को हुई फर्जी एंकाउंटर मे मारा गया आदिवासी युवक झामसिंह धुर्वे की घटना की जांच सी बी आई से कराने तथा घटना क्षेत्रपुलिस थाना में रोजनामचा मे दर्ज सर्चिंग पुलिस पार्टी पर हत्या का मामलादर्ज किए जाने की मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक संजय उइके, जनपद अध्यक्षसहित अन्य जनप्रतिनिधि के अलावा समाज के लोगो ने बैहर थाना पहुचकर ज्ञापन सौपा। वही सर्चिंग पाटी के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की मांग की अन्यथाउग्र आंदोलन किया जाएगा। 3 गत रात्रि को लामता क्षेत्र के बुढियागांव के ग्रामीणों ने अवैध रूप से चल रहा रेत तश्कर का कार्य पर अंकुश लगाने के लिये भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेश मेश्राम के राइस मिल के सामने अवैध भंडारित रेत पर रात्रि १ बजे जे सी बी से डम्फर पर रेत लोडिंग करते समय ग्रामीणों ने जे सी बी एवं डम्फर की चाबी निकाल कर अपने कब्जे में रखा गया । इस दौरान डम्फर मालिक द्वारा ग्रामीण को जान से मारने की धमकी दी गई । जिस पर सभी ग्रामीणों में रोष व्यप्त था । जिस पर वन परिक्षेत्र अधिकारी से अवैध रेत भंडारन एवं जे सी बी पर राजसात करने की कार्यवाही करते हुए ग्रामीणो के समक्ष स्थल पंचनामा तैयार किया गया। और परिक्षेत्र अधिकारीसे डम्फर जेसीबी की जप्ती बनाकर ग्रामीणों से बयान कराया गया । 4 केन्द्र सरकार ने बालाघाट ,मण्डला एवं जबलपुर समेत प्रदेश के १० जिलों में जानवरों तथा मुर्गीयों को खिलाने वाला चांवल मिलने पर नाराजगी दिखाई है। सूत्रों के मुताबिक केन्द्र सरकार राज्य को दी जाने वाली 200 करोड रूपये की राशि जारी करने पर रोक लगा सकती है। गौरतलब है की केन्द्रीय सरकार के उपभोक्ता के मामले खादय एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में पदस्थ उपायुक्त विश्वजीत हालदार ने चांवल के ३२ नमू नोंकी जांच में पाये गये चांवल की रिपोर्ट खादय मंत्रायल को सौंपी है बताया गया कि बालाघाट में चांवल घोटाले की जांच में ईओडब्ल्यू की जांचदल ने २२ राईस मिलर्स और ९ अफसरों के खिलाफ मामला दर्ज किये है औरईओडब्ल्यू की टीम ने बालाघाट में १८ और ४ मिलर्स एंव खादय आपूर्ति निगमके अफसरों पर ईओडब्ल्यू की गाज गिर सकती है 5 कोतवाली थाना क्षेत्र की बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के सामनेदो युवकों ने एक युवक से लूट कर फरार हो गए थे। इस मामले में पीडि़त युवककी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की,तलाश के दौरान लूट के दोनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।बताया गया कि पीडि़त से रात करीब १०.३० बजे अंग्रेजी शराब की दुकान केसामने अजवान अली व कोडी ठंडाई ने शराब पीने के लिए रुपए मांगे ओर देने सेमना करने पर उन्होंने गाली-गलौज कर मारपीट की और जेब में रखे १५०० रुपएनकद और एक मोबाइल छीनकर वहां से फरार हो गए। 6 शहर मे विगत माह से बेलगाम बाइर्कस गैंग पर सवार होकर युवको काआतंक मचा हुआ है। इसी क्रम में शुक्रवार को यही बेलगाम बाइर्कस के द्वारागोदिया रोड़ पर पैदल चलने वाले युवक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत होगई। इसी क्रम में पुलिस को एैसे बाइर्कस पर रोक लगाने के लिए कड़ीकार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा गया 7 11 सितंबर को प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर जिले में 28 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । वहीं 11 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए इन मरीजों को उपचार के लिए कोविड सेंटर गोंगलई में भर्ती कराया जा रहा है। गोंगलई के कोविड सेंटर में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए 149 बेड का अस्पताल तैयार किया गया है। इसके अलावा गोंगलई में ही 240 बेड का अस्पताल तैयार किया जा रहा है। 8 नीट की रविवार को आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले८६७ परीक्षार्थियों एवं उनके ५८५ पालकों को लेकर शनिवार को ४४ बसें रवानाकी गई है। जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई समस्त बसे संबंधित विकासखण्डके उत्कृष्ट विद्यालय से रवाना की गई है।जिला शिक्षा अधिकारी आर के लटारे ने बताया कि नीट परीक्षा केन्द्रोंजबलपुर भोपाल इंदौर नागपुर एवं रायपुर के लिए 44 बसों से परीक्षार्थीएवं उनके पालकों को रवाना किया गया है। नीट की परीक्षा में शामिल होने केलिए बालाघाट जिले के परीक्षार्थी एवं उनके पालकों को जबलपुर भोपालइंदौर रायपुर नागपुर ले जाने के लिए शासन के निर्देशानुसार बसों कीव्यवस्था की गई थी। 9 यूं तो बालाघाट जिले की लालबर्रा तहसील जुआ सट्टा, अवैध उत्खनन के साथ- साथ देसी-विदेशी शराब की अवैध बिक्री पर सुर्खियां बटोर चुका है बावजूद इसके कार्यवाही ना होने के कारण इन कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं। नगर मुख्यालय में जुए और सट्टे का कारोबार एक ओर जमकर फल फूल रहा है तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के ग्राम जाम कंजई, नेवरगांव, बघोली, साल्हे ला., धपेरा मो., खमरिया, मिरेगांव, बोरी, बहियाटिकुर के साथ-साथ साईं ग्राम बकोडा में देसी और विदेशी शराब के साथी कच्ची शराब का कारोबार जमकर फल फूल रहा हैं। इन कारोबारियों पर रहम करते हुए पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा कोई लाइसेंस दिया गया है तभी तो बेखौफ होकर यह कारोबारी अपने इस अवैध कारोबार को भली-भांति अंजाम दे रहे हैं। अब यहां यह देखना बाकी है कि क्षेत्र में जोर शोर से हो रहे अवैध कारोबार पर क्या पुलिसिया कार्रवाई होगी या फिर यह खेल ऐसा ही चलता रहेगा।