राष्ट्रीय
सांसद भगवंत सिंह मान ने लोकसभा में भाजपा को रक्त जीवी बोलकर सारे भाजपाइयों की बोलती बंद कर दी जब भगवत सिंह मान बोल रहे थे उस समय सारा सदन चुपचाप उनकी बात सुन रहा था सदन में उन्होंने धमकी दी कि उन्हें बोलने के एवज में सांसदी खोना पड़े तो वह तैयार हैं वह किसानों के हक में बोलेंगे उन्होंने सरकार को रक्त जीवी कहकर संबोधित कर दिया