मथुरा में भारी सुरक्षा बल तैनात, इलाके में धारा 144 लागू उत्तर प्रदेश के मथुरा में राज्य सरकार के आदेश पर स्थानीय प्रशासन ने कटरा केशव देव इलाके में तीन लेयर की सुरक्षा कर दी गई है. ये वही इलाका है जहां मथुरा शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर विवाद है. चार दक्षिणपंथी संगठन अखिल भारत हिंदू महासभा ने दिसंबर की शुरुआत में रीति-रिवाज से लड्डू गोपाल की मूर्ति स्थापित करने की अनुमति मांगी थी. जिसमे शाही ईदगाह मस्जिद में जलाभिषेक करने का एलान किया था. लेकिन अब जलाभिषेक को दिल्ली शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि इस जानकारी के बाद मथुरा में प्रशासन ने 144 धारा लगा दी है. मथुरा के शाही ईदगाह मस्जिद और उसके आस पास सुरक्षाकर्मियों का कड़ा पहरा लगा दिया गया है. आंबेडकर की 65वीं पुण्यतिथि भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर (बाबासाहेब आबंडेकर) की आज 65वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंंड, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत उपराष्ट्रपति वैंकाया नायडू ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सेना की टुकड़ी पर मर्डर केस दर्ज नागालैंड के मोन जिले में रविवार को सेना की फायरिंग में 14 नागरिकों और एक जवान की मौत हुई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने असम राइफल्स पर हमला किया जिसमें एक नागरिक की और मौत हो गई। इस मामले में मर्डर केस दर्ज किया गया है। 43 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव तेलंगाना के बोम्मकल में चलमेडा आनंदराव इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के 43 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। करीमनगर के मेडिकल हेल्थ ऑफिसर ने इसकी जानकारी दी है। सभी छात्रों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है और डॉक्टर्स की एक टीम की निगरानी इनका इलाज चल रहा है। 10 समझौतों पर हस्ताक्षर की उम्मीद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज भारत-रूस के बीच 21वीं शिखर वार्ता के लिए भारत आएंगे। यहां उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी। पुतिन की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार, अंतरिक्ष, टेक्नोलॉजी और ऊर्जा के क्षेत्र में करीब 10 समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है कश्मीर में लगातार बर्फबारी जारी पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का जबरदस्त दौर शुरु हो गया है. खासकर जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में बर्फ की चादर बिछने लगी है. गुरेज, राजौरी, पुंछ और श्रीनगर में लगातार बर्फ गिर रही है, इसके चलते कई रास्ते बंद हो गए हैं और ठंड भी बढ़ गई है. हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट शुक्रवार की भारी गिरावट के बाद आज हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 300 पॉइंट्स नीचे 57,384 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में आज मारुति और इंफोसिस के शेयर 1-1% टूटे हैं। इंडसइंड 2% टूटा है। मुंबई में न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराया मुंबई में जारी दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से हरा दिया है। भारत ने NZ के सामने 540 रनों का टारगेट रखा था, लेकिन कीवी टीम सिर्फ 167 रन ही बना सकी और मुकाबला बड़े अंतर से हार गई। टेस्ट क्रिकेट में रनों के हिसाब से भारत की ये सबसे बड़ी जीत भी है। कैलीफॉर्निया में एक छोटा प्लेन क्रैश अमेरिका के कैलीफॉर्निया में एक छोटा प्लेन क्रैश होने से चार लोगों की मौत हो गई। हादसा लॉस एंजिलिस से 320 किमी उत्तर की तरफ विासलिया शहर में हुआ।