क्षेत्रीय
23-Oct-2020

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंदसौर जिले की सुवासरा सीट के प्रत्याशी राकेश पाटीदार के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने जो संविधान बनाया कि जब किसी विधायक की मृत्यु होगी तो उपचुनाव होगा, लेकिन बाबा साहब अंबेडकर ने कभी सपने में नहीं सोचा था कि कभी ऐसा समय भी देश में आएगा कि बोली बोल लो और उपचुनाव हो जाएगा। देश में 60 में से 28 सीटें मध्यप्रदेश में है, जिस पर उपचुनाव हो रहा है। शिवराजजी कहते हैं कि 15 माह का हिसाब तो, मैं कहता हूं शिवराज जी आप दो 15 साल का हिसाब। नाथ ने कहा कि बेरोजगारी में नंबर वन, महिला अत्याचार में प्रदेश नंबर वन। भ्रष्टाचार में भी नंबर वन। कौनसी चुनौती मेरे सामने नहीं थी। इस दौरान भारी जनसमूह मौजूद रहा ।


खबरें और भी हैं