व्यापार
28-Sep-2019

1 सरकार पर लोक ऋण का बोझ बढ़ता जा रहा है। लोक ऋण पर जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जून 2019 को समाप्त पहली तिमाही में सरकार की कुल देनदारी बढ़कर 88.18 लाख करोड़ रुपए हो गई, जो तीन महीने पहले मार्च 2019 के अंत में 84.68 लाख करोड़ रुपए थी। 2 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमने सभी मंत्रालयों को निर्देश दिया है कि जिसका भी पेंडिंग ड्यू है उसे तुरंत दिया जाए. जिसको पैसा देना है उसको समस पर दिया जाए. साथ ही ये भी कहा कि अगली तिमाहियों में कितना खर्च करना है उसका प्लान भी लायें. 3 1 अक्टूबर से डीएल और आरसी के फार्मेट में बदलाव होने जा रहा है. नए बदलाव के तहत पूरे देश में सभी वाहन चालकों के डीएल गाड़ी की आरसी का फार्मेट एक ही होगा. यानी डीएल और आरसी का रंग, लुक, डिजाइन और सिक्योरिटी फीचर्स सब एक जैसे होंगे. 4 भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मेहुल चोकसी के खिलाफ गुजरात के एक जौहरी की तरफ से दायर की गई धोखाधड़ी की याचिका में सुप्रीम कोर्ट ने अदालत की तरफ से पहले से जारी नोटिस को समाचार पत्रों में प्रकाशित करने के लिए कहा है. 5 भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रतिबंधित पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में अब खाते से रकम निकासी की सीमा 1,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी है. आरबीआई ने कहा कि पीएमसी बैंक के अकाउंट होल्डर बैंक में जमा पैसों की समीक्षा के बाद निकासी की सीमा बढ़ाने का फैसला लिया गया है


खबरें और भी हैं