राष्ट्रीय
28-Jan-2020

1 एनसीसी की रैली में शामिल हुए पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एनसीसी की रैली में कैडेट्स को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारा पड़ोसी देश हमसे तीन-तीन जंग हार चुका है। हमारी सेनाओं को उसे हराने में 10-12 दिन भी नहीं लगेंगे। वह दशकों से हमसे प्रॉक्सी वॉर लड़ रहा है। इसमें हजारों नागरिकों, जवानों की जान गई है। 2 राज्यपाल धनखड़ को यूनिवर्सिटी में तृणमूल समर्थित छात्रों ने दिखाए काले झंडे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को एक बार फिर छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा। मंगलवार को कोलकाता यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में जाते समय तृणमूल समर्थित छात्रों ने उन्हें काले झंडे दिखाए। छात्रों ने कैंपस में उनकी कार को घेरकर श्गो बैकश् के नारे लगाए। इसके बाद राज्यपाल कार्यक्रम में शामिल हुए बिना ही लौट गए। 3 विवादित बयान देने वाला जेएनयू छात्र शर्जील गिरफ्तार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आपत्तिजनक भाषण देने वाले आरोपी शर्जील इमाम को पुलिस ने जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार सुबह पुलिस ने शर्जील के भाई मुजम्मिल और उसके एक सहयोगी को जहानाबाद से हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ में उसने बताया कि वह जहानाबाद के काको इलाके में है। 4 मोदी सरकार में देश की ग्रोथ रेट 9ः से घटकर 5ः हुई- राहुल गांधी युवा आक्रोश रैली में राहुल गांधी ने कहा पिछले साल देश के एक करोड़ युवाओं का रोजगार छिन गया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इस पर मौन हैं। जयपुर के अल्बर्ट हॉल में आयोजित सभा में राहुल ने कहा कि यूपीए सरकार के समय देश की ग्रोथ रेट 9ः थी, जो अब घटकर 5ः रह गई। 5 सीएए पर माकपा और भाजपा की तकरार माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने मंगलवार को कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को संसद की मंजूरी मिलने के बावजूद हम इसका विरोध जारी रखेंगे। वहीं, भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि देश भर में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग 1947 जैसे हालात पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। 6 चीन में फंसे भारतीयों को एयरलिफ्ट करनी की तैयारी शुरू चीन से फैले कोरोना वायरस पर दुनियाभर में अलर्ट है और भारत भी इसकी चपेट में आ रहा है. चीन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारत सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी है. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि चीन में मौजूद भारतीयों को जल्द से जल्द भारत लाया जाएगा, इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है 7 ममता बनर्जी हुईं पीएम मोदी से चर्चा के लिए तैयार, लेकिन रखी शर्त पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा करने के लिए तैयार हैं, लेकिन पहले पीएम को उनकी एक शर्त माननी होगी। ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी को पहले नागरिकता संशोधन अधिनियम को वापस लेना होगा। 8 फेडरर 15वीं बार सेमीफाइनल में 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर मंगलवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए। उन्होंने अमेरिका के टेनिस सैंडग्रेन को 5 सेट तक चले मुकाबले में हराया। 9 तिहाड़ जेल में उससे जबरन सेक्स करवाया गया - मुकेश निर्भया गैंगरेप में दोषी मुकेश ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक सनसनीखेज आरोप लगाया है। उसका कहना है कि तिहाड़ जेल में उससे जबरन सेक्स करवाया गया। बता दें कि मुकेश ने 1 फरवरी वाले डेथ वॉरंट को टालने और राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका खारिज होने के विरोध में गुहार लगाई थी। 10 कोरोना वायरस के आतंक से सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन लुढ़का चीन में फैले कोरोना वायरस के आतंक से देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का सेंसेक्स 188 अंकों की गिरावट के साथ 40,966 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 59 अंकों की गिरावट के साथ 12,060 पर बंद हुआ।


खबरें और भी हैं