क्षेत्रीय
08-Jul-2023

65 लाख के गबन मामले में दो बाबू निलंबित भीमनवार से छीना बीईओ प्रभार छिंदवाड़ा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 65 लाख रुपए गबन के मामले में वित्त विभाग की रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर शीतला पटले के द्वारा बड़ा एक्शन लिया गया है इस मामले में आरोपी बाबू अनिल कुडापे और किशोर जगदले दोनों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। जबकि कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण बीईओ वित्तीय का प्रभार आईएम भीमनवार से छीन लिया गया है। उनकी जगह अब डाइट प्राचार्य एमके पांडवा को बीईओ वित्तीय प्रभारी बनाया गया है। जबकि अशरफ अली बीईओ एकेडमिक की जिम्मेदारी निभाएंगे। गौरतलब है कि 26 जून को जबलपुर वित्तीय विभाग की टीम छिंदवाड़ा पहुंची थी। जहाँ पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लगातार 11 दिनों तक वित्तीय लेनदेन से संबंधित दस्तावेज चेक किए गए थे। यहां पर 65 लाख रुपए की वित्तीय अनियमितता सामने आई थी। वित्तीय विभाग जबलपुर की रिपोर्ट के आधार पर छिंदवाड़ा कलेक्टर ने आरोपी बाबूओं के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की है। संभवत इस प्रकरण में ट्रेजरी विभाग भी लपेटे में आ सकता है। सीमा जुनैजा बनी अध्यक्ष इनरव्हील क्लब की इंस्टॉलेशन सेरेमनी का आयोजन शुक्रवार को सिवनी रोड स्थित लॉन में किया गया था जिसमें सीमा जुनैजा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. प्राची चड्डा ने सीमा जुनैजा को कॉलर और पिनिंग पहनाकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब के सभी अधिकारी और सदस्य मौजूद थे। स्काउट गाइड का प्रशिक्षण भारत स्काउट गाइड के निर्देश पर एमएलबी स्कूल में आज स्काउट गाइड के कैडिट्स को आपदा प्रबंधन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इसमें मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा उन्हें आपदा के समय कैसे राहत कार्य करना है इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। नगर निगम कर्मचारी संगठन का हस्ताक्षर अभियान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मध्यप्रदेश नगर निगम नगर पालिका कर्मचारी संगठन 11 जुलाई को हस्ताक्षर अभियान शुरू करने जा रहा है। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर निगम और पालिका के कर्मचारी यह हस्ताक्षर अभियान शुरू करने जा रही है। माहेश्वरी लॉन में अनुष्ठान माहेश्वरी लॉन में शक्ति अनुष्ठान का आयोजन किया गया था जिसका शनिवार को समापन हुआ। इस अवसर पर चैन्नई से पधारे विजय महाराज ने यह अनुष्ठान संपन्न कराया। अनुष्ठान में 51 जोड़े शामिल हुए। विद्यार्थियों को दी गुड-बैड टच की जानकारी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मिशन पिंक हेल्थ के द्वारा सनराईज स्कूल में विद्यार्थियों को गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर डॉ. अल्पना शुक्ला डॉ. पूजा गेडाम डॉ. जसप्रीत गोगिया मौजूद थीं। छोटी बाजार के युवा अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना छोटी बाजार क्षेत्र के युवा शनिवार को अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर उनके द्वारा बड़ी माता मंदिर और राम मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की गई। अमरनाथ यात्रा के लिए निकले मयंक चौरसिया लोकेश विश्वकर्मा गौरव सोनी नयन चौरसिया सहित अन्य युवाओं का कहना था कि उनके द्वारा अमरनाथ यात्रा बड़ी माता मंदिर के भव्य निर्माण कार्य को निर्विघ्न संपन्न करने को लेकर की जा रही है। नशे में धुत कानून के रखवाले ने वर्दी को किया दागदार शहर के सिवनी रोड स्थित रेलवे स्टेशन के समीप एक शराब भट्टी में कानून के रखवाले ने नशे में धुत होकर वर्दी को दागदार कर दिया। दरअसल शुक्रवार को एक वर्दीधारी प्रधान आरक्षक नशे में धुत होकर गंदगी में गिर-पड़ रहा था। बताया जा रहा है कि उक्त पुलिसकर्मी नशे के चलते अपनी सुदबुध खो बैठा और खुद का बोझ तक नहीं उठा पा रहा था। गंदगी में उसे पड़ा देख आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह से उसे सहारा देकर साफ-सुथरे स्थान तक पहुंचाया ।


खबरें और भी हैं