क्षेत्रीय
राज्यसभा के लिए होने वाले चुनाव से पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह गुरुवार को सीहोर आए और चिंतामन गणेश मंदिर में दर्शन किए। चीन विवाद पर उन्होंने कहा- देश और विश्व के इतिहास में पहली बार सैनिकों को निहत्थे भेजा गया। जहां उनके साथ तलवारों, भालों और लोहे की राडों से मारपीट की गई। तारों से उनको लपेटकर भेजा गया, वहां उनके साथ यह घटना हुई है। लेकिन इस बात की भी जांच होना चाहिए। हमारे सैनिकों को निहत्था भेजने का क्या कारण है। मुझे इस बात का दुख है कि पीएम ने आज तक इस बारे में कोई बात नहीं की