1. जल संसाधन विभाग के राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर बालाघाट जिले में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत प्रधान रेखा बिसेन, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए, सिविल सर्जन डॉ आर के मिश्रा, एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।मंत्री कावरे ने बैठक में कहा कि बालाघाट जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड एवं उपचार के इंतजाम होने चाहिए। कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण आम लोगों में डर की भावना हो रही है। इसे दूर करने की जरूरत है। जिले में मायल एवं एचसीएल के पास भी अस्पताल उपलब्ध हैं, उनका भी कोरोना काल में उपयोग किया जाये। कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार ठीक हो और उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। 2 बालाघाट केन्द्रीय श्रमिक संगठनो का आव्हान पर आल इंडिया बैंक एम्लाईज एसोसिएशन ,सीटू के द्वारा 25 प्रमुख मांगो को लेकर राष्ट्रव्यापी विरोध प्रकट करते हुए राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर विरोध दिवस मनाया गया। इस दौरान दिवस का विरोध करने वाले कर्मीयो के द्वारा कहा गया कि श्रमिक विरोधी विनाशकारी नीतियों और वेतन में कटौती एंव रोजगार पर हो रहे हमलों का श्रम कानूनो में प्रतिकुल परिवर्तनो का विरोध किया गया। इसी तरह देश मे नीजिकरण , श्रम कानूनो की धज्जियां उड़ाना, रेलवे का नीजिकरण करके कर्मीयो का निकाला जा रहा है। जिससे वह लोग बेरोजगार हो रहे है। जिसके विरोध मे राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर विरोध दिवस मनाया गया। 3 आज के इस आधुनिक युग में जिले के नक्सल प्रभावित वनांचल क्षेत्रो में रहने वाले बैगा आदिवासीए आज भी सुरज की पहली किरण के साथ नई उम्मीद की तलाश में घर से निकलते है तो वही शाम होते ही डूबती किरण के साथ अंधेरे की काल कोठरी में दुबक जाते है। इन आदिवासीयो की बुनियादी सुविधाओ के निराकरण के लिये जिला प्रशासन द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा हैए बावजूद इसके सुविधाये नही मिल रही है। सडकए बिजली,पानी, स्वास्थ, शिक्षा आदि जैसी बुनियादी समस्यायें मानो इनकी कोख से ही जन्मी हो। इस तरह की तमाम जानकारी इनके क्षेत्रो में दौरे के समय मिलती है। हांलाकि यह कटु सत्य है कि अनेक क्षेत्रो को पुल पुलियो और सडको से जोड दिया गया है किंतु बिजली,पानी और स्वास्थ की समस्या अभी भी बनी हुई है। जिनके निराकरण का प्रयास नही किया जा रहा है। लांजी विकासखंड के अंतर्गत आने वाली देवरबेली ग्राम पंचायत की बरगुड सतोना,नरपी,मलकुंआ, नल्लेझरी, सायर-संदूका आदि बैगा बाहुल्य गांव की प्राप्त हुई है। 4 बालाघाट कोतवाली पुलिस को गांजे की बड़ी खेप के साथ ३ गांजा तस्करों को पकडऩे में सफलता मिली है। ये गांजा तस्कर महाराष्ट्र से गांजा बालाघाट में तस्करी कर फुटकर तस्करों को बेचा करते करते है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मटन मार्केट वार्ड नंबर- 10 से फिरोज खान पिता मेहताब खान के घर पर दबिश देकर आरोपी के कब्जे से 6 किलोग्राम गांजा एवं कमलेश बर्वे पिता बुधराम बर्वे निवासी दर्री तालाब के कब्जे से 5 किलो 500 ग्राम गांजा कुल साढ़े ११ किलों गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग १ लाख १५ हजार रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद गोंदिया के एक और तस्कर गोंविद अग्रवाल को गोंदिया से गिरफ्तार किया है। 5 स्थानान्तिरित हुए नगरपालिका परिषद् बालाघाट के मुख्य नगरपालिका परिषद् अधिकारी दिनेश कुमार बाघमारे को माननीय उच्च न्यायालय ने यथावत रखने का आदेश जारी किया है। इनकी जगह सतिश मठसेनियां ने कार्यभार संभाल लिया था। ज्ञात रहे कि १ अगस्त २०१९ को दिनेश बाघमारे ने बालाघाट नगरपालिका परिषद् का पदभार ग्रहण किया था। सत्ता परिवर्तन के बाद हो रहे अधिकारियों के स्थानांतरण के क्रम में २९ अगस्त २०२० को दिनेश बाघमारे का स्थानान्तरण बरघाट सिवनी कर दिया गया था। जहां स्थानान्तरण के स्थगण को लेकर श्री बाघमारे उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिका दायर की थीए किंतु शासन की ओर से स्थगण ना हो केबियट दाखिल किया गया था। किंतु उच्च न्यायालय के विद्वान न्यायाधीश के द्वारा शासन द्वारा दाखिल किये गये केबियट को खारिच कर श्री बाघमारे का स्थानान्तरण रद्द करके उन्हे बालाघाट नगरपालिका में यथावत करने का आदेश जारी कर दिया गया है। 6 वन विभाग के द्वारा वनो की सुरक्षा को लेकर समूचे वनवृत में बार्वेट तार से फेंसिंग करवाया जा रहा है जिसमें करोडो रूपया व्यय हो रहा है। यह प्रक्रिया पिछले डेढ वर्षो से जारी है परंतु कुछ क्षेत्रो में कुछ कारणो से बार्वेट तार की फेंसिंग नही हो पा रही है जिससे बार्वेट तार और बिछाने के लिये लाई गई लकडियों की बल्लिया खराब हो रही है। इस तरह की जानकारी जिले के दक्षिण उकवाए उत्तर उकवाए पूर्व बैहर पश्चित बैहर एवं दक्षिण सामान्य वन मंडल के पूर्व लांजी पश्चिम लांजी किरनापुर और हट्टा रेंज के विभिन्न बीटो से प्राप्त हो रही है। इस संबंध में जब संबधित वनकर्मीयों से बात की गई तो पता यह चला कि साधन न होने की वजह से बार्वेट तार की फेंसिंग नही हो पा रही है जबकि यह काम मजदूरो से करवा जाना है। अभी हाल ही में दक्षिण उकवा के पितकोना सर्किल और पूर्व लांजी के बिजागढ सर्किल के नरपी और केराडीहएखमारडीह का दौरा कर जानकारी ली गई तो भारी मात्रा में फेंसिंग हेतू बार्वेट तार डंप रखे हुए पाये गये जो बारिश के चलते हवा पानी लगने से खराब हो रहे है। 7 बालाघाट जिले के 41 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 850 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 353 मरीजों का उपचार किया जा रहा है और 486 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं वही 7 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 4 मरीजों की मृत्यु हो गई है। पॉजिटिव पाए गए इन मरीजों को कोविड सेंटर गोंगलई बालाघाट में भर्ती कराया जा गया है। इनमें से कुछ मरीजों को जिनकी स्थिति ठीक है उन्हें होम आइसोलेशन में भी रखा जा रहा है। 8 बालाघाट नगर पालिका परिषद बालाघाट के अनुसूचित जाति महिला वार्डों के पुन: आरक्षण की कार्यवाही 24 सितम्बर को की जायेगी। कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न कराने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के सी बोपचे को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी गजानंद नाफडे ने बताया कि नगर पालिका परिषद बालाघाट के लिए अनुसूचित जाति महिला वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही 24 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की जायेगी।