इछावर क्षेत्र के ग्राम पंचायत ब्रिजीशनगर में पंचायत सचिव घनश्याम मीणा पर उन्हीं की पंचायत की ममता राठौर ने बदसलूकी के आरोप लगाए हैं ममता राठौर का आरोप है की कि मैं जब लाडली बहना योजना की जानकारी लेने पंचायत में पहुंची तो वहां मौजूद पंचायत सचिव घनश्याम मीणा ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए बदसलूकी की और मुझे धुतत्कार कर भगा दिया यह ऐसा पहला मामला नहीं है जब घनश्याम मीणा ने किसी महिला के साथ ऐसी हरकत की है बताया जाता की वह आए दिन पंचायत में महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करता है महिला ममता राठौर का आरोप है की पंचायत सचिव के पास पंचायत में लाडली बहना के फार्म की जानकारी के लिए पचायत भवन पहुंची तो पंचायत सचिव धनश्याम मीना ने ममता राठौर के साथ अभ्रद व्यवहार किया मेरे द्वारा उनसे कहा गया की भैया यह लाडली बहना योजना क्या है क्या इस योजना में मैं भी हितग्राही हो सकती हूं इस पर उनके द्वारा मेरे प्रति बहुत अभद्र टिप्पणी की गई जिससे में रो पड़ी और वापस लौट आई क्या किसी पंचायत सचिव को किसी महिला के प्रति अभद्र टिप्पणी करने का अधिकार है और मैं हमारे क्षेत्रीय विधायक करण सिंह वर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहना चाहती हूं कि उनकी बहनों को पैसे देने से ज्यादा ज्यादा उनका सम्मान महत्वपूर्ण है पंचायत सचिव को मेरा अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है उसके द्वारा जो अभद्र व्यवहार मेरे साथ किया गया है वह अपमान को मैं सहन नहीं करूंगी और इसकी शिकायत कलेक्टर मुख्यमंत्री तक करूंगी।