क्षेत्रीय
आगर मालवा में एक किसान की मौत का मामला सामने आया है l बैंक में हाथ में फसल बीमा का चेक लिए ही किसान की मौत हो गई । इसके बाद बैंक की लाइन में खड़े बाकी किसानों ने हंगामा कर दिया। सोमवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में बीमा राशि के चेक लेने के लिए कतार लगी हुई थी। इसी लाइन में मानसिंह पिता पीरूलाल फसल बीमा राशि लेने के लिए लाइन में खड़ा था। बताया जाता है कि लाइन में काफी देर तक भूखा-प्यासा खड़े खड़े वो परेशान हो रहा था। किसान का काफी देर में नंबर आया और वो काउंटर पर पहुंच गया। जैसे ही उसे 9 हजार रुपए का चेक दिया गया, वो वहीं बेहोश हो गया। उसके हाथ में चेक था, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।