प्लेटफॉर्म टिकट 5 गुना महंगा मुंबई सहित आस-पास के कुल 7 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट अब 10 रुपए की बजाए 50 रुपए में मिलेगा। सेंट्रल रेलवे ने इन स्टेशनों पर टिकट की कीमतों में पांच गुना बढ़ोतरी की है। जिन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ाई गई है, उनमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस शामिल हैं। केरल और महाराष्ट्र में सबसे अधिक सक्रिय मामले स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1.68 लाख है और 84.16 फीसदी इलाजरत मरीज पांच राज्यों से हैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुल इलाजरत मरीजों में से 67.84 फीसदी महाराष्ट्र और केरल से है मुकेश अंबानी बने दुनिया के 8वें सबसे अमीर व्यक्ति हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2021 के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी 83 अरब डॉलर के साथ दुनिया के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। एनर्जी-टू-टेलीकॉम दिग्गज आरआईएल के मूल्य में वृद्धि के मद्देनजर अंबानी की संपत्ति में साल-दर-साल के आधार पर 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई। बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता की हत्या उत्तर प्रदेश में हाथरस के नौजरपुर गांव में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने वाले पिता की सोमवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी गौरव शर्मा छेड़छाड़ का केस वापस लेने के लिए उन पर दबाव बना रहा था। मृतक की बेटी ने छह लोगों पर केस दर्ज कराया है। इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बंगाल आज बदहाल है- योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मालदा पहुंचे। यहां चुनावी सभा में योगी ने कहा कि कभी भारत को नेतृत्व देने वाला बंगाल आज बदहाल है। यहां सत्ता प्रायोजित अपराध और आतंकवाद देश की सुरक्षा को कड़ी चुनौती दे रहा है असम में प्रियंका गांधी असम के तेजपुर में एक रैली के दौरान प्रियंका ने बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो हम नागरिकता संशोधन कानून नहीं लागू होने देंगे. गुलाम नबी आजाद की तारीफ पर भड़की कांग्रेस जम्मू में मंगलवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का गुस्सा पार्टी के उन नेताओं पर फूटा जिन्होंने जी 23 के जरिए बगावती सुर अख्तियार किए हुए हैं। दरअसल संसद में पीएम मोदी की ओर से गुलाम नबी आजाद की तारीफ करने पर कांग्रेसी काफी नाराज हैं।यही वजह है कि कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदेश में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान गुलाम नबी आजाद के पुतले तक फूंके गए और खूब नारेबाजी हुई। मनमोहन सिंह का मोदी सरकार पर निशाना पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने आज केंद्र सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि 2016 में बगैर सोच-विचार के लिए गए नोटबंदी के फैसले के चलते देश में बेरोजगारी चरम पर है और अनौपचारिक क्षेत्र खस्ताहाल है. स्वास्थ्य मंत्री ने फीस देकर लगवाया कोविड-19 का टीका केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने मंगलवार को ‘दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट’ में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली। इसके लिए उन्होंने बकायदा वैक्सीन का शुल्क भी दिया। बढ़त के साथ सेंसेक्स 50,296 पर बंद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 447 अंकों की बढ़त के साथ 50,296 अंक पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 175 अंक बढ़ कर 14,900 पर बंद हुआ है।