कृषि उपज मंडी कर्मचारियों द्वारा केंद्र सरकार द्वारा मंडी मॉडल एक्ट में जो बदलाब किया गया है। जिससे निजी मंडियों को प्रोत्साहन करने के लिए मंडी कर से मुक्त किया है इस कारण मंडी परिसर में व्यापारियों का व्यापार पर असर पड़े न पड़े पर कर्मचारियों का भविष्य जरूर काला दिखाई दे रहा है क्योंकि इस नए कानून के बाद मंडी कर्मचारियों की बेतन भत्ता की आय खत्म कि जाएगी जिससे कर्मचारियों का भविष्य अंधकार मय हो जाएगा । यही मुख्य वजह है कि पूरे प्रदेश के कर्मचारी अपने सयुक्त मोर्चे के बैनर तले हड़ताल कर रहे है। हड़ताल में अब मंडी कर्मचारियों द्वारा विरोध कर मंडी गेट पर ताला बंदी कर हड़ताल कर रहे है। और बेनर लगाकर अनिश्चित कालीन के लिए गेट के सामने लाम्बन्ध हो कर धरना प्रदर्शन कर रहे है। कर्मचारियों कि मांग है कि एक्ट में बदलाब कर पूर्व के एक्ट को लागू किया जाये जिसकी हम सरकार से मांग करते है। इनका कहना है कि सरकार के कर्षि मंत्री ने हमे बीते दिनों क्रमश हड़ताल के दौरान हमे आश्वासन दिया था पर आश्वासन के नाम पर हमारे साथ धोखा हुआ है।