आज मध्यप्रदेश में कहने भर के लिए कपट नाथ सरकार है। जिसने मध्यप्रदेश के सारे किसानों को अनाथ कर दिया। कमलनाथ की सरकार का लक्ष्य किसानों को बर्बाद करना है। किसानों के साथ कर्ज माफी के नाम पर भी किया धोखा। वहीं राहुल गांधी ने कहा था कि 10 दिन में कर्जा माफ नहीं हुआ तो मैं सरकार हटा दूंगा। यही बात कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कह रहे हैं, की जो आपने वादा किया है वह निभाओ। उक्त बातें शनिवार को पूर्व राजस्व मंत्री एवं इछावर विधायक करण सिंह वर्मा ने भाजपा द्वारा प्रदेशभर में आयोजित धरना प्रदर्शन के तहत आयोजित प्रदर्शन में कहीं। विधायक वर्मा ने यूरिया खाद को लेकर कहा कि ब्लैक का कामकाज चल रहा है। पहले भी कांग्रेस के राज में यूरिया में ब्लैक का काम किया करती थी। भाजपा कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम प्रगति वर्मा को ज्ञापन दिया।