राष्ट्रीय
10-Feb-2021

1 अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सीनेट में दूसरी बार महाभियोग ट्रायल की शुरुआत मंगलवार को हुई. यह पहली बार है जब किसी पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया गया है. साथ ही यह भी पहली बार है जब एक पूर्व राष्ट्रपति को दो महाभियोग का सामना करना पड़ रहा है. ट्रंप को महाभियोग से राहत नहीं मिली है 2 दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10.73 करोड़ से ज्यादा हो गया। 7 करोड़ 92 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 23 लाख 49 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं।अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना लंबी बातचीत के बाद ताइवान और कोलंबिया को 50-50 लाख वैक्सीन देने तैयार हो गई है। फ्रांस की 117 साल की नन संक्रमित थीं। अब स्वस्थ हो गई हैं। 3 अमेरिका के फ्लोरिडा में हैकर्स ने एक वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में केमिकल का स्तर बढ़ाकर 15 हजार लोगों की जान लेने की कोशिश की। हालांकि समय रहते इस हमले को रोक लिया गया। हैकर्स ने पहले सिटी कम्यूटर को एक्सेस किया और घातक सोडियम हाइड्रोक्साइड की मात्रा को जानलेवा स्तर तक ले जाने की कोशिश की, जो आमतौर पर पानी से धातुओं को निकालने के लिए उपयोग होता है। 4 म्यांमार में तख्तापलट के बाद सड़कों पर सेना का विरोध हो रहा है। लोकतांत्रिक सरकार बहाल करने और इसके नेताओं को रिहा करने की मांग हो रही है। सेना ने राजनीतिक दलों को फौजी हुकूमत वाली सरकार में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था। अब इन पार्टियों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है। 5 पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत की सरकार को आदेश दिया है कि पिछले साल भीड़ द्वारा तोड़े गए मंदिर को फिर से बनाया जाए। कोर्ट ने ये भी कहा है कि लोकल एडमिनिस्ट्रेशन ये भी बताए कि इस मंदिर को कितने समय में फिर से बना दिया जाएगा।


खबरें और भी हैं