बेस्ट उर्दू टीचर के लिए होंगी सम्मानित| EMS TV 03-June-2023 #urdustatus #मध्यप्रदेश_उर्दू_अकादमी #संस्कृति_परिषद_विभाग मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी एवं संस्कृति परिषद विभाग द्वारा अलंकरण समारोह एवं संगीत संध्या का आयोजन होने जा रहा है । यह कार्यक्रम 5 जून शाम 4:00 बजे श्यामला हिल्स स्थित राज्य संग्रहालय में आयोजित होगा । अलंकरण समारोह में भोपाल की जानी-मानी शिक्षिका रूशदा जमील को भी सम्मानित किया जाएगा । रूशदा जमील भोपाल के एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं और उन्हें बेस्ट उर्दू शिक्षिका के लिए प्रदेशिक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धर्म एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला द्वारा सम्मानित किया जाएगा । रूशदा जमील पहले भी इस तरह के कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं ।