क्षेत्रीय
01-Aug-2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (1 अगस्त) पुणे के दौरे पर आए हैं। वे सुबह 11 बजे यहां पहुंचे और सबसे पहले दगड़ूशेठ हलवाई मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की।इसके बाद वो एसपी कॉलेज मैदान पहुंचे जहां उन्हें तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट की ओर से लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में NCP चीफ शरद पवार बतौर चीफ गेस्ट मौजूद रहे। मंच पर PM मोदी के एक तरफ शरद पवार तो दूसरी तरफ उनके भतीजे अजित पवार बैठे नजर आए। PM ने कहा आज मैंने दगड़ू सेठ मंदिर में पूजा की। दगड़ू सेठ पहले व्यक्ति थे जो तिलक के आह्वान पर गणेश प्रतिमा की स्थापना पर शामिल हुए थे। यह सम्मान अविस्मरणीय है। जो संस्थान सीधे तौर पर तिलकजी से जुड़ा हो उससे लोकमान्य तिलक सम्मान सौभाग्य की बात है।अवॉर्ड के साथ जो धनराशि मुझे दी गई है वो गंगा जी को समर्पित कर रहा हूं। नमामि गंगे परियोजना के लिए इसे दान देने का फैसला लिया है।


खबरें और भी हैं