क्षेत्रीय
22-Feb-2023

पुलिस अधीक्षक की निर्देशानुसार इन दिनों मादक पदार्थ और अवेध शराब की धर पकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत नगर भ्रमण पर निकली कैंट पुलिस को सूचना मिली कि एक कार क्रमांक mp 20f 7340 मैं अवेध शराब भरकर घमापुर की तरफ ले जाई जा रही है। कैंट थाना का प्रभारी अरविंद चौबे ने बताया कि सूचना के तहत जब हमने घेरा बंदी करे कार का पीछा किया तभी तेज गति से भागती हुई कार सामने चल रही कार को टक्कर मारकर पलट गई जब हमने कार की तलाशी ली तो कार में 18 पेटी अवेध देसी शराब और 15 पाव अंग्रेजी शराब पाई गई। राझी में पूर्व महिला पार्षद रेखा सिंह ठाकुर एक दलित के मकान पर जबरिया कब्जा करने का प्रयास कर रही है इतना ही नहीं अपने रसूख के दम पर पूर्व महिला पार्षद पीडि़त दलित परिवार के मकान पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास करते हुए मकान में तोडफ़ोड़ भी कर रही है लगातार हो रही प्रताडऩा और रांझी पुलिस द्वारा मामले की अनसुनी किये जाने से त्रस्त परिवार आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत करते हुए कलेक्टर से महिला पूर्व पार्षद पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। जबलपुर नेशनल हाइवे पर आये दिन हो रहे सड़क हादसे को लेकर प्रशांसन सतर्क हुआ हैं. जबलपुर के यातायात एडिशनल एसपी प्रदीप कुमार सेंड ने NHI और RTO के साथ मिलकर शहर के उन ब्लेक स्पॉट पॉइंट को देखा जंहा अक्सर अक्सीडेंट होने की सम्भावना लगातार बनी रहती हैं. यातायात पुलिस RTO और NHI के अधिकारीयों ने तिलवारा माढ़ोताल आधारताल और गोसलपुर थाना क्षेत्रों में आने वाले NHI के ब्लेक स्पॉट को देखा और एक योजना बनाई हैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मंत्री मण्डल की बैठक में प्रदेश भर के शराब अहाते बंद करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया गया हैं इस फैसले को भाजपा के नेता और कार्यकर्ता ऐतिहासिक फैसला बता रहे हैं शिवराज सिंह चौहान के एक फैसले को लेकर प्रदेश भर में भाजपा सभाओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को धन्यवाद दे रहे हैं. जबलपुर में सांसद राकेश सिंह सांसद सुमित्रा बाल्मीकि सहित जिले के कार्यकर्त्ताओ ने प्रदेश से अहाते बंद करने के निर्णय को उचित बताया हैं. लोगों का कहना हैं की अहाते बंद होने से शासन को राजस्व का नुक्सान होगा सिसोदा ग्राम पंचायत में भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्रा के दौरान भीड़ ना जुटाऐ जाने के मामले में जिला पंचायत सीईओ ने सचिव को नोटिस का फरमान दे दिया। वही कांग्रेस विधायक संजय यादव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के लोग विकास यात्रा के दौरान भीड़ नहीं जुटा पा रहे। जनता बीजेपी का समर्थन नहीं कर रही तो क्या इनके लो धमकी देकर लोगों से समर्थन मांगेंगे या फिर सरकारी कर्मचारियों की मदद से भीड़ इकट्ठा करेंगे कांग्रेस विधायक ने कहा कि जनता को प्रेम से जीता जाता है ना कि भय दिखाकर इनका दावा है कि बीजेपी ने जब कोई विकास किया ही नहीं तो विकास यात्रा में भीड़ कहां से आएगी जबलपुर के विजयनगर पुलिस ने बम और पिस्टल की नोक पर लूट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले के दो आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार किए जा चुके थे वहीं एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जाता है कि इन आरोपियों ने विजय नगर थाना क्षेत्र के शिवनगर निवासी राहुल तिवारी के घर पर बम फेंके थे और फ़्यूजन बार मे पिस्टल की नोक पर लूट को अंजाम दिया थावही वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी जिसकी शिकायत राहुल तिवारी ने विजय नगर थाने में दर्ज कराई थी। सी. बी.एस. सी स्कूलों की मनमानी रोकने गरीबी रेखा कार्ड धारकों के बच्चों का एडमिशन स्कूलों में करवाने की मांग को लेकर मध्य भारत के मोर्चा के सदस्य आज कलेक्टर से मिले इस दौरान उन्होंने कलेक्टर सौरभ सुमन को बताया कि इस वर्ष सन 2023 -24 से नर्सरी में बच्चों की भर्ती की उम्र दिनांक 31.3.23 तक 3 वर्ष की पूर्ण होनी चाहिए। जो सन सत्र 2023 - 24 से लागू होगा किन्तु गत वर्ष जिन बच्चों का प्रवेश नर्सरी में हो चुका है जो 31 .3.22 तक 3 वर्ष आयु पूर्ण नही किये थे । उन्हें भी प्रवेश दिया गया था और उनसे पूरी प्रवेश फीस वह सत्र शुक्ल अभिभावकों से ले लिया गया रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में विगत दिनों हुए बम विस्फोट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस जब छात्र संघ के प्रमुख को पूछताछ करने के लिए थाने ले गई तो छात्र संघ के विद्यार्थी आक्रोशित हो गए। और कालेज परिसर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे वही छात्र संघ के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के कुलपति और शासन का पुतला दहन किया। छात्र संघ के नेता अविनाश तिवारी ने बताया कि ना तो अभी तक पुलिस को कोई सबूत मिला है और ना ही बम पटकने वाले पकड़े गए विश्वविद्यालय के लोग भी आरोपियों को पकड़ने में अपनी कोई रुचि नहीं दिखा रहे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आज सुबह डुमना एयरपोर्ट पहुँचने पर आत्मीय स्वागत किया गया । मुख्यमंत्री श्री चौहान का भोपाल से वायुयान द्वारा ट्रांजिट विजिट पर अल्प समय के लिये डुमना आगमन हुआ था । विमानतल पर राज्य सभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक विधायक श्री अशोक रोहाणी श्री प्रभात साहू श्री रिकुंज विज श्री आशीष दुबे श्री कमलेश अग्रवाल डॉ अश्विनी त्रिवेदी श्री अभिलाष पांडे आदि जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया ।


खबरें और भी हैं