व्यापार
31-Jul-2020

पहली तिमाही में घाटा ही घाटा. देश में चालू वर्ष का प्रथम तिमाही में अधिकांश कंपनियों के परिणाम भारी घाटे में आ रहे हैं बड़ी-बड़ी दिग्गज कंपनियां की प्रथम तिमाही में भारी घाटे में चली गई है जिसके कारण बाजार में खुदरा निवेशकों में निराशा का माहौल है 17 साल में मारुति की पहली बार 250 करोड़ का घाटा देश की सबसे अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी की चालू वर्ष वर्ष की पहली तिमाही में 249 करोड़ का घाटा हुआ है पिछले 17 वर्षों के इतिहास में कंपनी पहली बार घाटे में गई है पिछले साल प्रथम तिमाही में इस कंपनी का मुनाफा ₹1435 था पिछले साल की तुलना में सही मायने में कंपनी ने 1684 करोड़ का नुकसान हुआ है एयरटेल 15933 के घाटे में भारतीय एयरटेल चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारती एयरटेल को 15933 करोड़ का घाटा हुआ है पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि में कंपनी को घाटा 2866 करोड़ कथा भारतीय एयरटेल ने बकाया राशि के समायोजन से इस अवधि में कंपनी का घाटा 15933 करोड़ का होगया जेट एयरवेज घाटा 5536 करोड़ जेट एयरवेज इन विनोद दिवालिया समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है मार्च 2019 को समाप्त हुए वर्ष में जेट एयरवेज को घाटा 5536 करोड रुपए हो गया था 2019 में जेट एयरवेज दिवालिया कानून के अंतर्गत प्राधिकरण की प्रक्रिया में चली गई जिसके कारण 2019 के बाद के आंकड़े नहीं जोड़े गए हैं इंडिगो को 2844 करोड़ का घाटा इंडिगो को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2844 करोड का शुद्ध घाटा हुआ है देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की परिचालक कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1203 करोड का शुद्ध लाभ कमाया था इस तिमाही के दौरान एयरलाइन की परिचालन से आए 92% घटकर 766 करोड़ रह गई है स्पाइस जेट को 860 करोड़ का नुकसान स्पाइसजेट को वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में 807 करोड रुपए का घाटा हुआ है हालांकि कंपनी चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का रिजल्ट बाद में जारी करेगी 1 साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को ₹72 करोड़ का लाभ हुआ था दही पूरे साल के दौरान कंपनी का शुद्ध घाटा 934 करोड रुपए रहा है कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में non-class खाता 473 करोड रुपए रहा है यह घाटा हॉरर नुकसान के कारण हुआ है जो इंड़ एस 116 की वजह से लीज लायबिलिटी थी


खबरें और भी हैं