क्षेत्रीय
समाज सेवा में विश्व में अपनी अलग पहचान बनाने वाली द राइजिंग वल्र्ड फाउंडेशन संस्था ने ग्वालियर जिले के उटीला क्षेत्र टांकोली गांव में एग्रो ड्राइव के तहत ग्रामीणों को खाद्य सामग्री, दवाइयां व अन्य जरूरत की वस्तुएं वितरित की l फाउंडेशन की कम्यूनिकेशन निदेशक प्रिंसेस नंदिनी सिंह झाबुआ ने कहा कि देश-दुनिया में परेशान लोगों के जीवन में खुशी घोलने के बाद अब संस्था ग्वालियर-चंबल अंचल में भी भागीरथी प्रयास शुरू किए हैं। संस्था द्वारा आज यह पहला बड़ा आयोजन हैए जिसके माध्यम से विशेषकर ग्रामीणों की मदद की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान जनपद अध्यक्ष कमलाबाबू सिंह, जनपद सदस्य अजय शर्मा, रमाकांत माहते, रवि पांडे, सरपंच नारायण सिंह गुर्जर आदि उपस्थित रहे।