क्षेत्रीय
31-Jul-2020

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के गृह जिला में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। सीहोर जिले की बुधनी में रेत माफिया ने आरक्षक पर चढ़ाया रेत से भरा टेक्टर ट्राली आरक्षक के दोनों पैरों में गंभीर चोट पूरा मामला रेहटी के जहाजपुरा रेत खदान का देर रात को कीर मकोडिया के तीन टेक्टरो से अबैध रेत का उत्खनन व परिवहन किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर सलकनपुर चौकी प्रभारी राजू मखोड दल बल के साथ पहुचे , जहां आरक्षक धर्मेद्र ने अवेध तरीके से रेत ले जाते ट्रेक्टर ट्राली को रोकने का प्रयास किया जिस पर आरक्षक धर्मेंद्र के ऊपर ही रेत से भरी टेक्टर ट्राली चढ़ा दिया गया घायल धर्मेंद्र को गंभीर हालत में आरक्षक को होशंगाबाद रिफर किया है।


खबरें और भी हैं