क्षेत्रीय
21-Oct-2019

इंदौर के ग्रामीँण हाट बाजार में चल रहे आदि महोत्सव में कलाकार कई आकर्षक वस्तुएं लेकर आए हैं। छत्तीसगढ राज्यके बस्तर जिले से आए मनोज कुमार लौकी से बने लैंप लेकर आए है। उन्होने इस पर हाथों से कारीगरी की है। इस के अलावा वह अनोखी बांसुरी लेकर आए है जो हवा में घुमाने पर बजती है। उनकी इस कारीगरी की लोग तारीफ कर रहें है। गौरतलब है कि यह महोत्सव जनजातीय कार्य़ मंत्रालय और ट्राइफेड द्वारा आयोजित किया जा रहा है । जिसमें आदिवासी कलाकारों की संस्कृति, हस्तकला और वाणिज्य का अनोखा संगम देखने को मिल रहा हैं। यहां पर आ रहे लोगों का भी आदि महोत्सव में अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है।


खबरें और भी हैं