क्षेत्रीय
राजधानी भोपाल के बीचो बीच बन रहे गैमन इंडिया प्रोजेक्ट में अभी तक कई लोगों को पजेशन नहीं मिला है । इसे लेकर 148 फ्लैट आवंटन कारियों ने अलग-अलग फोरम में केस दायर किए हैं । वहीं गेमन इंडिया के इस प्रोजेक्ट में लीज आवंटन को लेकर भी बड़ा मामला सामने आया है । एडवोकेट प्रतीक जैन और अपूर्व तारण ने बताया कि गैमन इंडिया कै फ्री होल्ड कर दिया गया है । जिससे आने वाले समय में यहां रहने वाले लोगों को बड़ी समस्या होगी । इसके अलावा इस प्रोजेक्ट को 2013 में ही पूरा हो जाना था , लेकिन आज तक यह प्रोजेक्ट अधर में लटका है ।