1 दशहरा के दिन मंगलवार को पोला ग्राउण्ड पर गोधुलि बेला में शाम 6.30 बजे रावण का दहन किया गया। इस बार भी 51 फीट का पुतला तैयार किया गया था। छोटी बाजार स्थित राम मंदिर से श्रीराम और रावण की सेनाएं दशहरा मैदान पहुंची। प्रतीकात्मक रूप से राम-रावण युद्ध की रामलीला का मंचन हुआ। गोधुलि बेला में रावण दहन के बाद श्रीराम सेना की विजय यात्रा निकली। छिंदवाड़ा के कलाकारों ने बांस, पटाखों से पुतले को अंतिम रूप दिया। पिछले दो वर्ष से शाम साढ़े छह बजे रावण के पुतले का दहन किया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा बच्चे और पूरा परिवार इस आयोजन का आनंद ले सके, इसलिए देर रात तक होने वाले दहन कार्यक्रम का समय बदला गया है। इसके पूर्व रावण दहन का समय रात 11.30 बजे निर्धारित था। 2 दशहरा के शुभ अवसर पर छिन्दवाडा रेलवे स्टेशन मे प्लेटफॉर्म 1मे के एन रेस्टारेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। जिससे छिन्दवाडा से आने जाने वाले रेल यात्रियों को अब स्टेशन मे ही बड़े रेलवे स्टेशनो की तर्ज पर सस्ते दामो मे स्वल्पाहार और भोजन मिल सकेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे केन्द्रीय रेल मंत्री पीयुष गोयल के प्रतिनिधि जोनल सदस्य अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर,स्टेशन मास्टर संतोष श्रीवास ,फूड सेफ्टी ऑफिसर गुप्ता ,सी आई अजीत कुमार, मजदूर युनियन के सचिव राजकिशोर तिवारी और रेस्टारेंट के संचालक योगी श्रीवास्तव उपस्थित थे । जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर ने संचालक को साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने के लिये कहा । 3 दशहरा मैदान के अलावा एमएलबी जनपद मैदान में भी दशहरे का आनंद लेते हुए शहरवासियों की भीड़ मौजूद रही। जहां पोला ग्राउंड में 6रू30 पर रावण को जलाया गया, वही जनपद मैदान में रावण का दहन 9रू30 बजे के बाद किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना , महापौर कांता सदारंग, पूर्व विधायक चंद्रभान सिंह चौधरी सहित कई नेता मौजूद रहे। 4 दशहरे में रावण के साथ-साथ प्लास्टिक के बॉटल गिलास डिस्पोजल का भी दहन किया गया । वार्ड 12 में बसंत कॉलोनी में बच्चों के द्वारा दशहरे पर प्लास्टिक के विरुद्ध एक संदेश देने का छोटा सा प्रयास वार्ड के बच्चों ने किया।