क्षेत्रीय
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में इस समय कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर चल रहे लॉक डाउन के दौरान पीने के पानी का संकट बढ़ गया है। यहां पर गर्मी बढ़ते ही भूजल स्तर में आई गिरावट के कारण कई ट्यूबवेल में पानी का स्तर नीचे चला गया है। जिसके कारण लोग पीने के पानी को लेकर परेशान है। यहां पर सिंध नदी से शहर में पानी लाने की सिंध जल आवर्धन योजना का काम पिछले 10 वर्ष से लंबित है और यह योजना तमाम खामियों के कारण पूरी नहीं हो पा रही। जिसके कारण जनता को पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है। अब लोग डाउन के दौरान नगरपालिका की लापरवाही के कारण वार्डों में पानी के टैंकर नहीं चल रहे हैं और लोग पानी को लेकर परेशान हैं।