क्षेत्रीय
07-Nov-2020

1. कांग्रेस नेता गज्जू उर्फ गजेंद्र सोनकर के घर शुक्रवार आधी रात जुआ फड़ पर पुलिस ने दबिश दी, तो वहां दांव पर लगी रकम को देख आंखें फटी रह गईं। दांव पर लगी रकम 50 लाख से अधिक बतायी जा रही है। 200 पुलिस जवानों ने घेराबंदी कर दबिश दी। मौके 60 जुआरियों को दबोचा गया। वहीं 30 से 40 जुआरी छत से कूद कर भाग निकले। कांग्रेस नेता ने घर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे थे। जुआरियों को थाने ले जाने के लिए बस बुलानी पड़ी। गज्जू सोनकर के घर की तलाशी में दो देसी कार्बाइन, अऋारह बन्दूक, रिवाल्वर 1478 कारतूस और अन्य घातक हथियार बरामद हुये है इसके अलावा जंगली जानवरों के सींग भी जब्त किये गये हैं। पुलिस की कार्रवाई इतनी तेजी से हुई कि सीसीटीवी कैमरे में दिखने के बाद भी जुआरी भाग नहीं पाए। अलग-अलग गलियों में एक-एक कर पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर ली थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे भी निकलवा दिए। 2. जबलपुर शहर के जिला चिकित्सालय विक्टोरिया में तमाम प्रकार की आव्यवस्थाएं देखने को मिल रही है, कभी मरीजों को बेहतर उपचार के लिए आवश्यक परामर्श देने वाले डॉक्टर अपने निर्धारित ओपीडी समय पर नहीं आते हैं तो कभी डॉक्टर वार्डों में भर्ती मरीजों को देखने के लिए भी नहीं पहुंचते हैं। इस तरह से जिला चिकित्सालय विक्टोरिया में मनमर्जी के मुताबिक काम किया जा रहा है, जिससे पीडि़त मरीज व उनको परेशान होते हुए देखा जा सकता है। 3. कोरोना की रफ्तार में ब्रेक सा लग गया है, तेजी के साथ कोरोना के नए मामले तो सामने नहीं आ रहे हैं, लेकिन दो दर्जन से अधिक रोजाना नए कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं, जिनको गंभीरावस्था में उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती करवाया जा रहा है तो वहीं सामान्य मरीजों को होम क्वारंटाईन कर घर पर ही उपचार दिया जा रहा है। अब ऐसी स्थिति में गंभीर मरीजों के उपचार के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन चिकित्सकों की सलाह पर लगाया जा रहा है, जिसकी जिला अस्पताल में कमी आ गई है। इस संबंध में प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार विशेषज्ञों ने बताया कि कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों के लिए 6 इंजेक्शन का पूरा कोर्स होता है, पहले दिन दो इंजेक्शन के डोज (200-200 मिलीग्राम) एक साथ लगाया जाता है, उसके बाद 100-100 एमजी के चार डोज लगाए जाते हैं। जिससे फैलता हुआ संक्रमण कम होने लगता है और तेजी से मरीजों की स्थिति में सुधार होता है, वहीं अगर विशेषज्ञों की मानी जाए तो इंजेक्शन के साईड इफेक्ट नहीं है। 4. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री व जबलपुर पश्चिम से पूर्व विधायक हरेंद्रजीत सिंह बब्बू 6 नवम्बर को आरटीओ कार्यालय के समक्ष आरटीओ में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना पर बैठ गए. इस मौके पर बब्बू ने कहा कि अपनी पूरी उम्र में जबलपुर आरटीओ जैसा भ्रष्ट अफसर नहीं देखा है.दरअसल आरटीओ प्रमुख संतोष पाल के खिलाफ 28 सूत्रीय मांगों को लेकर परिवहन अधिकारी के कार्यालय प्रांगण में बब्बू ने धरना दिया. भाजपा नेता ने पाल की संपत्ति और उनकी कार्यप्रणाली की जांच कराने की मांग की है. बब्बू के धरना प्रदर्शन के दौरान आरटीओ कार्यालय में तब विवाद तब बढ़ गया जब संतोष पाल की पत्नी जो आरटीओ में कर्मचारी भी हैं, बब्बू से झगडने पहुंच गईं. मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ. बब्बू ने बताया कि पाल एससी-एसटी एक्ट लगाकर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पाल ने कई लोगों को जेल भिजवाया है. बब्बू ने कहा कि संतोष पाल की सारी संपत्तियों की जांच होनी चाहिए. 5. कोविड -19 के संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में पिछले 06 माह से बंद किये गए रिटायरिंग रूम रेलवे द्वारा स्टेशनों पर यात्रियों के रुकने के लिए पुनरू खोल दिए गए है. रेलवे द्वारा इनकी बुकिंग प्रारंभ कर देने से रेलवे रिटायरिंग रूम में यात्रियों की आमद शुरू हो गयी है. इस सम्बन्ध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि रेल यात्रियों द्वारा हमेशा रेलवे स्टेशनों के सुरक्षित एवं व्यस्थित रिटायरिंग रूम में रुकने को प्राथमिकता दी जाती है अतरू रेलवे बोर्ड ने आई आर सी टी सी द्वारा संचालित इन रिटायरिंग रूम को पुनरू प्रारंभ करने की मंजूरी प्रदान की है.श्री रंजन ने आगे बताया कि मुख्यालय से मिले निर्देश के अनुसार अब स्टेशनों पर स्थित सभी खानपान केटरिंग स्टाल, वेंडिंग स्टाल सहित रिटायरिंग रूम एवं बड़े शहरों की बजट होटलों में यात्रियों की सुविधा के लिए बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है. 6. वाहन निर्माणी जबलपुर (वीएफजे) ने पुरानी 130एमएम सारंग तोप को अपग्रेड (155एमएम) बनाकर हाल ही में सेना के हवाले किया है। इस अपग्रेड सारंग तोप की 28 के बजाए 38 किलोमीटर की अचूक मारक क्षमता ने सैन्य जवानों व अफसरों को भी कायल बना लिया। इसलिए सेना ने यह तोप लद्दाख घाटी में तैनात करके देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर ली है। इसमें सेना को अब अपग्रेड सारंग तोप की खास जरूरत है।सूत्र बताते हैं कि रक्षा मंत्रालय ने सेना की जरूरत जल्द से जल्द पूरा करने के आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) को निर्देश दिए हैं। इसलिए ओएफबी ने अब 280 पुरानी सारंग तोपों के लिए अपग्रेड बनाने की जवाबदारी दो निर्माणियों के बजाए सिर्फ वीएफजे को सौंप दी है। ओएफबी ने जारी निर्देश पत्र में कहा है कि वीएफजे में 280 पुरानी सारंग तोपों को योजना बनाकर जल्द से जल्द अपग्रेड बनाने का काम किया जाए। 7. साइकिलिंग करने के साथ ही सुबह-शाम घूमने-फिरने के लिए शहर के सबसे बड़े ओमती नाले के ऊपर बनाया जा रहा नॉन मोटराइज्ड ट्रैक बनने से पहले ही टूटने लगा है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से बनवाएं जा रहे करीब पौने चार किमी के ट्रैक निर्माण का कार्य पिछले पांच सालों से हो रहा है। लेकिन अभी तक पहले चरण का काम भी पूरा नहीं हो पाया है। अधूरे बने ट्रैक की कीमती टाइल्स और एलईडी पोल में तत्वों द्वारा तोड़-फोड की जा रही है। कुछ जगह तो चोर एलईडी चुरा कर ले गए हैं।स्मार्ट सिटी भातखंडे संगीत विद्यालय से लेकर बस स्टैंड तीन पत्ती तक पहले और दूसरे चरण के ट्रेक निर्माण का कार्य 30 अक्टूबर 2020 तक पूरा करने का दावा किया था। लेकिन प्रभात पुलिया से लेकर मानस भवन के पीछे तक का काम अब भी अधूरा है। करीब 75 फीसद ही निर्माण हो पाया है। इसे पूरा होने में करीब तीन माह और लगेंगे। जबकि तीसरे चरण का काम अभी 50 फीसद तक ही हो पाया है। 8. सिग्नल कोर की डेयर डेविल्स टीम विश्व कीर्तिमान स्थापित करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए एक नया विश्व कीर्तिमान बनाने की ओर बढ़ रही है। 10 नवंबर को 1 सिग्नल प्रशिक्षण केंद्र के अंदर एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किए जाने की तैयारियां चल रही हैं। उच्च कोटि का यह असाधारण प्रदर्शन सेना और सिविल के पदाधिकारियों के सामने किया जाएगा। जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल राजीव सभरवाल, एवीएसएम, वीएसएम,एसओ इन सी एंड कर्नल कमांडेंट व उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के साथ ही कमांडेंट 1एसटीसी ब्रिगेडियर राजीव सिंह उपस्थित रहेंगे। 9 मिलौनीगंज बीएसएनएल दफ्तर के सामने रहने वाले नगर निगम के ठेका कर्मी के मकान में लगी आग से गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है1आग की लपटे देख आस-पास रहने वालों में हड़कंप मच गया। आस-पास के लोग बाल्टियों से पानी डालकर आग को बुझाने में लगे रहे। लेकिन आग बढ़ती देख नगर निगम के दमकल विभाग को सूचना दी गई। करीब साढ़े 10 बजे पहुंचे नगर निगम के दमकल अमले ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक मकान में रखा सोफा सेट, वॉशिंग मशीन सहित इलेक्ट्रिक का सामान जलकर खाक हो चुका था। 10 . जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में कमी होने लगी है। सितंबर और अक्टूबर की तुलना में नवंबर का महीना कुछ बेहतर साबित हो रहा है। बीते चैबीस घंटों के दौरान 31 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, वहीं एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या 42 थी। इससे जिले का रिकवरी रेट भी बढ़ा है। जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के बाद 14 कंटेनमेंट जोन को समाप्त करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं।


खबरें और भी हैं