क्षेत्रीय
12-Dec-2022

बरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी देवरी व रहली जब एक विधानसभा हुआ करती थी उस समय स्वतंत्र भारत के प्रथम विधायक रहे व जब देवरी पृथक से विधानसभा हुई तब देवरी विधानसभा के प्रथम विधायक रहे स्वर्गीय पंडित श्री बाला प्रसाद मिश्र पवित्र जी की 118 वीं जन्म जयंती नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में गांधी मंदिर प्रांगण महाकाली वार्ड में आयोजित की गई।कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने स्व.बाला प्रसाद मिश्र पवित्र के चित्र पर रोरी लगाकर पुष्पमाला अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की


खबरें और भी हैं