पांच दिन बाद ब्रिटेन को कोरोना से थोड़ी राहत मिली है। देश में 19 जनवरी से लगातार एक हजार से ज्यादा मौतें हो रही थीं। रविवार को यह संख्या 610 रही। हालांकि, नए मरीज हर दिन 30 हजार से ज्यादा मिल रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार ने देश में लॉकडाउन को 17 जुलाई तक बढ़ा दिया है। अमेरिका में जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के पीछे गुमनाम दानदाताओं की भी अहम भूमिका रही। बाइडेन को ऐसे दानदाताओं से रिकॉर्ड चंदा मिला। इस चंदे ने कैसे जो का व्हाइट हाउस जाने का रास्ता साफ किया, इस बारे में लोग शायद कभी जान ही नहीं पाएंगे। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ सीनेट में 8 फरवरी से महाभियोग पर सुनवाई होगी, लेकिन प्रक्रिया वास्तव में आज यानी सोमवार से शुरू हो जाएगी। संसद का निचला सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स महाभियोग की कॉपी उच्च सदन सीनेट को भेजेगा। रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के धुर विरोधी एलेक्सी नवेलनी की गिरफ्तारी के विरोध में 109 शहरों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी में प्रदर्शन हो रहे हैं। पुलिस ने रविवार तक 3500 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया। पिछले साल इसी सप्ताह चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी कई दशक में अपने सबसे बड़े संकट का सामना कर रही थी। कोरोना वायरस ने वुहान शहर को झकझोर दिया था। कुछ दिनों के अंदर महामारी को छिपाने के सरकारी प्रयासों की पोल खुल गई।